Mahima Makwana Birthday: 'सपने सुहाने' देखकर टीवी की दुनिया में आई थीं महिमा, फिर बॉलीवुड में जाना 'अंतिम द फाइनल ट्रुथ'
Mahima Makwana: टीवी की दुनिया में वह जाना-पहचाना नाम हैं और हिंदी ही नहीं, बल्कि तेलुगू में भी काम करने में माहिर हैं. बात हो रही है महिमा मकवाना की, जिनका आज बर्थडे है.
![Mahima Makwana Birthday: 'सपने सुहाने' देखकर टीवी की दुनिया में आई थीं महिमा, फिर बॉलीवुड में जाना 'अंतिम द फाइनल ट्रुथ' Mahima Makwana Birthday Special TV actress struggle career serials films lifestyle family unknown facts Mahima Makwana Birthday: 'सपने सुहाने' देखकर टीवी की दुनिया में आई थीं महिमा, फिर बॉलीवुड में जाना 'अंतिम द फाइनल ट्रुथ'](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/08/05/e28d5e87c631d4273db4e6c08e5d84d61691212086750656_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Mahima Makwana Unknown Facts: 5 अगस्त 1999 के दिन मुंबई में जन्मी महिमा मकवाना आज किसी पहचान की मोहताज नहीं हैं. टीवी की दुनिया में वह ऐसा नाम बन चुकी हैं, जो घर-घर में पहचानी जाती हैं. बर्थडे स्पेशल में हम आपको महिमा मकवाना की जिंदगी के चंद किस्सों से रूबरू करा रहे हैं.
ऐसे गुजरा महिमा का बचपन
बता दें कि महिमा का बचपन मुंबई में ही गुजरा और उनकी पढ़ाई-लिखाई भी मायानगरी में ही हुई. महिमा जब महज पांच महीने की थीं, उस वक्त उनके पिता का निधन हो गया था. महिमा और उनके बड़े भाई को उनकी मां ने पाला-पोसा. महिमा ने अपनी पढ़ाई-लिखाई मैरी इमैकुलेट गर्ल्स हाई स्कूल में की. इसके बाद उन्होंने मास मीडिया में बैचलर डिग्री ली.
टीवी की दुनिया में यूं रखा था कदम
आपको यह जानकर हैरानी होगी कि महिला ने बचपन में ही टीवी की दुनिया में काम करना शुरू कर दिया था. दरअसल, सबसे पहले वह मिले जब हम तुम और बालिका वधू में बतौर चाइल्ड आर्टिस्ट नजर आई थीं. हालांकि, महिमा ने बतौर एक्ट्रेस सीरियल मोहे रंग दे से टीवी की दुनिया में डेब्यू किया था. बता दें कि महिमा को शोहरत सीरियल सपने सुहाने लड़कपन के से मिली, जिसके बाद वह घर-घर में पहचानी जाने लगीं. इसके अलावा वह सीआईडी, आहट, मिले जब हम तुम और झांसी की रानी में नजर आ चुकी हैं.
फिल्मी दुनिया में भी रख चुकीं कदम
गौरतलब है कि महिमा मकवाना अपनी अदाकारी का जादू बड़े पर्दे पर भी दिखा चुकी हैं. उन्होंने तेलुगू फिल्म वेंकटपुरम से फिल्म डेब्यू किया था. इसके बाद वह शॉर्ट फिल्म टेक 2 में नजर आईं. वेब सीरीज की दुनिया में भी महिमा अपना नाम रोशन कर चुकी हैं. सबसे पहले वह रंगबाज सीजन 2 में नजर आई थीं. इसके बाद उन्होंने फ्लैश में भी काम किया. महिमा बॉलीवुड में भी एंट्री कर चुकी हैं. उन्होंने सलमान खान की फिल्म अंतिम: दर फाइनल ट्रुथ से बॉलीवुड डेब्यू किया था.
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)