Mahima Makwana Struggle: टीवी पर अपनी शानदार एक्टिंग का जलवा बिखेरने के बाद महिमा मकवाना (Mahima Makwana) ने बालीवुड का रुख कर लिया. महिमा ने सलमान खान की फिल्म अंतिम से बॉलीवुड में कदम रखा. इसी फिल्म के प्रमोशन के दौरान एक्ट्रेस ने अपने स्ट्रगल के बारे में भी खुलकर बात की थी. महिमा ने इस दौरान इंटरव्यू में बताया था कि महज 10 साल की उम्र में उन्होंने काम करना शुरू कर दिया था. अंतिम फिल्म में महिमा मकवाना (Mahima Makwana) को सलमान खान के जीजा आयुष शर्मा के ऑपोजिट देखा गया था. महिमा ने इंटरव्यू में ये भी खुलासा किया था कि एक वक्त ऐसा भी था जब वो अपने परिवार में कमाने वाली अकेली सदस्य थीं. इसी वजह से उन्होंने महज 10 साल की उम्र से काम करना शुरू कर दिया था.
एक्ट्रेस ने कहा था कि उन्होंने 10 साल की उम्र से ही ऑडिशन देना शुरू कर दिया था. महिमा ने ये भी कहा कि उन्हें किसी बाद का कोई मलाल नहीं है, क्योंकि यही उनकी जर्नी है. महिमा (Mahima Makwana) ने आगे कहा कि उन्होंने जो भी गलतियां की हैं उसकी वो खुद जिम्मेदार हैं और उन्हीं गलतियों से उन्होंने बहुत कुछ सीखा भी है. एक्ट्रेस का कहना था कि उनके लिए ये जर्नी बिल्कुल भी आसान नहीं रही. महिमा के लिए 10 साल की उम्र में अपने प्रोफेशन को पैशन बना पाना बिल्कुल भी आसान नहीं था. महिमा ने ये भी कहा कि उस वक्त वो ये सपना देखा करती थीं कि एक दिन जरूर सिल्वर स्क्रीन पर नजर आएंगी और अपनी एक अलग ही पहचान बनाएंगी.
ये भी पढ़ें:- Kartik Aryan Success: महंगी कारों के बाद अब जेट लेना चाहते हैं कार्तिक आर्यन, बोले- सपने देखना थोड़ूी छोड़ूंगा
महिमा मकवाना के लिए बचपन नहीं था आसान
महिमा (Mahima Makwana) ने इस इंटरव्यू में आगे कहा कि जब पहली बार उन्होंने काम करना शुरू किया था, उसी वक्त उन्होंने सोच लिया था कि जिंदगीभर अब वो यही करेंगी. एक्ट्रेस ने कहा था कि उनकी सिंगल पैरेंट हैं, ऐसे में जिंदगी उनके लिए बहुत ज्यादा आसान नहीं रही. बचपन में ही एक्ट्रेस को ये बात अच्छे से समझ आ गई थी. महिमा ने कहा कि आज वो जो भी हैं उन्हीं चीजों के बदौलत हैं. महिमा मकवाना ने ये भी कहा कि बचपन को उन्होंने बहुत मिस किया है, कभी स्कूल और कॉलेज लाइफ एंजॉय नहीं कर पाई, पर जो होता है किसी ना किसी वजह से होता है.
ये भी पढ़ें:- Akshara Singh Birthday: आने वाली फिल्म और जन्मदिन को लेकर खुश दिखीं अक्षरा सिंह, इस तरह किया सेलिब्रेट