Mahima Makwana Unknown Facts: महिमा मकवाना (Mahima Makwana) ने हाल ही में अपना 23वां बर्थडे सेलिब्रेट किया. महिमा ने टीवी पर अपनी एक्टिंग का लोहा मनवाने के बाद बॉलीवुड की तरफ रुख कर लिया. एक्ट्रेस ने सलमान खान की फिल्म अंतिम से बॉलीवुड में कदम रखा. इस आर्टिकल के जरिए जानते हैं कि आखिर ग्लैमर वर्ल्ड से महिमा का नाता कैसे जुड़ा? मुंबई में जन्मी महिमा मकवाना (Mahima Makwana Birth) महज 6 महीने की थीं तो उनके पिता ने दुनिया को अलविदा कह दिया था. महिमा का बड़ा भाई उस वक्त 9 साल का था. महिमा की मां के बारे में बात करें तो वो एक सोशल वर्कर थीं, कैसे भी मेहनत कर उन्होंने अपने बच्चों को पाला-पोसा.
महिमा मकवाना (Mhima Makwana Interview) ने एक इंटरव्यू में खुलासा किया था कि उनकी मां ने ज्यादा पढ़ाई नहीं की थी, ऐसे में वो सिर्फ सोशल वर्कर का ही नहीं बल्कि दर्जी का भी काम किया करती थीं. उस वक्त महिमा का भाई पढ़ाई कर रहा था. घर की आर्थिक स्थिति को देखते हुए वो इंडस्ट्री से जुड़ गईं. महिमा (Mahima) ने इंटरव्यू के दौरान ये भी बताया था कि एक्ट्रेस बनना चाहती थीं उनकी मां, लेकिन पारिवारिक पाबंदियों की वजह से वो ऐसा नहीं कर पाईं. इसलिए महिमा ने अपनी मां के सपने को पूरा किया. महिमा ने ये भी खुलासा किया था कि उन्हें 500 बार रिजेक्शन झेलना पड़ा था, पहले टीवी शो में काम करने से पहले.
ये भी पढ़ें:- अलगाव के बीच पति Rajeev Sen का सरनेम लगाने पर Charu Asopa ने तोड़ी चुप्पी, कह डाली इतनी बड़ी बात
इतना ही नहीं महिमा से लोगों ने ये भी कहा था कि तुमसे नहीं हो पाएगा. वहीं अगर सलमान खान (Salman Khan) के अंतिम (Antim) की बात करें तो इस फिल्म के लिए महिमा को बिल्कुल अंतिम में ही कास्ट किया था. इस फिल्म के लिए महेस मांजरेकर ने लिया था महिमा का ऑडिशन. महज 9-10 साल की उम्र में ही चाइल्ड आर्टिस्ट के तौर पर महिमा मकवाना (Mahima Makwana) ने कैमियो किया था. वो मोहे रंग दे साीरियल में साल 2008 में दिखाई दी थीं. बतौर लीड एक्ट्रेस महिमा ने टीवी पर सपने सुहाने लड़कपन से डेब्यू किया था.
ये भी पढ़ें:- Sapna Choudhary कर रही थीं लाइव इवेंट में परफॉर्म, तभी एक शख्स ने कर डाली इतनी गंदी हरकत