बचपन में सिर से उठा पिता का साया, चॉल में रहकर किया गुजारा, झेला रिजेक्शन, आज Showtime में वाहवाही लूट रहीं ये हसीना
Mahima Makwana Struggle: महिमा मकवाना के बचपन में ही सिर से पिता का साया उठ गया था. उन दिनों एक्ट्रेस का बड़ा भाई 9 साल का था और महिमा की मां ने काम करके अपने बच्चों को पाला था.
![बचपन में सिर से उठा पिता का साया, चॉल में रहकर किया गुजारा, झेला रिजेक्शन, आज Showtime में वाहवाही लूट रहीं ये हसीना mahima makwana struggle story actress got rejected before her first tv show now emraan hashmi web series showtime बचपन में सिर से उठा पिता का साया, चॉल में रहकर किया गुजारा, झेला रिजेक्शन, आज Showtime में वाहवाही लूट रहीं ये हसीना](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/07/16/fe7176dea3497f784db35dc631df67411721110952888618_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Showtime Actress Mahima Makwana: टीवी इंडस्ट्री से लेकर बॉलीवुड तक में अपनी एक्टिंग से पहचान बनाने वाली एक्ट्रेस महिमा मकवाना इन दिनों इमरान हाशमी स्टारर वेब सीरीज 'शोटाइम' में नजर आ रही हैं. महिमा ने अपने करियर की शुरुआत भले ही छोटे पर्दे से की हो, लेकिन आज एक्ट्रेस ने एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री में अलग पहचान बना ली है. आज भले ही महिमा ने अपने दम पर एक नया मुकाम हासिल कर लिया हो, लेकिन एक समय ऐसा था जब एक्ट्रेस ने चॉल में रहकर अपने दिन गुजारे है.
बचपन में सिर से उठा पिता का साया
महिमा मकवाना के बचपन में ही सिर से पिता का साया उठ गया था. उन दिनों एक्ट्रेस का बड़ा भाई 9 साल का था और महिमा की मां ने काम करके अपने बच्चों को पाला. एक इंटरव्यू में एक्ट्रेस खुद भी खुलासा कर चुकी हैं कि उन्हें पालने के लिए उनकी मां ने दर्जी का काम भी किया था. घर की स्थिति ठीक नहीं थी उस दौरान उनका पूरा परिवार चॉल में रहता था. महिमा ने बताया था कि वह उनका सपना एक्ट्रेस बनने का था, इस दौरान उनके रास्ते में कई उतार-चढ़ाव देखने को मिले.
View this post on Instagram
इन परेशानियों में भी महिमा मकवाना की मां ने अपनी बेटी को आगे बढ़ने का हौसला दिया. जब महिमा ने इस इंडस्ट्री में काम करने के लिए इंटरव्यू दिए तो उन्हें 500 से ज्यादा बार रिजेक्शन का सामना करना पड़ा था. इस दौरान एक्ट्रेस को कई लोगों से ताने सुनने को मिले कि तुमसे नहीं हो पाएगा. लेकिन इतने रिजेक्शन झेलने के बावजूद भी महिमा ने हार नहीं मानी और उन्होंने लगातार कई बार काम करने के लिए स्ट्रगल किया. इसके बाद 9 से 10 साल की उम्र में महिमा ने चाइल्ड आर्टिस्ट के तौर पर कैमियो किया था. एक्ट्रेस 'मोहे रंग दे' साीरियल में साल 2008 में नजर आई थीं.
आज Showtime में वाहवाही लूट रहीं ये हसीना
इसके बाद महिमा मकवाना ने बतौर लीड एक्ट्रेस महिमा ने टीवी पर सीरियल 'सपने सुहाने लड़कपन' से डेब्यू किया था. महिमा ने इसके बाद पीछ मुड़कर नहीं देखा और लगातार कई शोज में काम किया. इतना ही नहीं एक्ट्रेस ने टीवी की दुनिया में अपनी पहचान बनाने के बाद बॉलीवुड में सलमान खान की फिल्म 'अंतिम' से कदम रखा था. इस फिल्म में महिमा को काफी पसंद किया गया था. वहीं अब इन दिनों बॉलीवुड एक्टर इमरान हाशमी स्टारर वेब सीरीज 'शोटाइम' में महिमा मकवाना लाइमलाइट बटोर रही हैं.
यह भी पढ़ें: टेप से छिपाए कीमोथेरेपी के निशान, सिर पर लगाया विग.... काम पर लौटीं ब्रेस्ट कैंसर से जूझ रहीं Hina Khan
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)