पाकिस्तानी सुपरस्टार माहिरा खान हाल ही में सेलिब्रिटी डिजाइनर HSY के साथ एक लाइव सेशन में दिखाई दीं. बहुत सी बातों पर अपनी बात रख हुए, उन्होंने कबूल किया कि उन्होंने अपनी जिंदगी में अपने बेटे अजलान के अलावा किसी और को विशेष रूप से पाया है. HSY ने इस विषय में अभिनेत्री ने बातचीत की माहिरा ने पुष्टि की कि वह वास्तव में एक रिश्ते में हैं, उन्होंने सलीम के रूप में एक शख्स के नाम का खुलासा जिनके साथ वह रिलेशनशिप में हैं.



सुपरस्टार अभिनेता ने कहा कि वह फॉर्चुनेट हैं और ऊपरवाले की शुक्रगुहार हैं. इस बारे में बोलते हुए उन्होंने कहा, "मेरे ड्रामा शो हमसफर में एक लाइन थी,जो मुझे बहुत खूबसूरत लगती है. जहां अशर खीरत से कहता है, ‘पता नहीं तुम मुझे किस नेकी के बदले मिली हो’, मुझे भी यही लगता है. मुझे नहीं पता मैंने क्या किया, मगर मैंने कुछ तो किया है जिसके बदले मुझे सलीम मिले. मैं अपने बेटे और आस पास के लोगों के बारे में भी यही सोचती हूं"


अभिनेत्री हाल के दिनों में अपनी एक्टिविटी के चलते चर्चा में रही हैं. हाल ही में उन्होंने अपने इंस्टाग्राम पर एक तस्वीर को शेयर किया था, जिसके चलते उन्हें ट्रोल भी किया गया था. मगर अभिनेत्री ने बड़ी खूबसूरती से उन ट्रोलर्स की बोलती बंद कर दी.


वर्क फ्रंट की बात करें तो माहिरा को बॉलीवुड के बादशाह शाहरुख खान के साथ फिल्म रईस में देखा गया था. इसके अलावा अभिनेत्री फवाद खान के साथ चंद टीवी सीरीज में अपनी एक्टिंग और अभिनेता के साथ की केमिस्ट्री की वजह से काफी मशहूर हैं.


ये भी पढ़ें:


अनिता हसनंदानी के ससुर का निधन, एक्ट्रेस ने सोशल मीडिया पर लिखा इमोशनल पोस्ट

गुपचुप शादी रचाने वाली मशहूर अभिनेत्री मोना सिंह ने अब दी है यूं घर बसाने को लेकर अपनी सफाई