'अफवाह फैलाना बंद करें', मोहम्मद सिराज संग डेटिंग रूमर्स पर भड़कीं माहिरा शर्मा, क्रिकेटर ने भी तोड़ी चुप्पी
Mahira Sharma-Mohammad Siraj Dating Rumors: माहिरा शर्मा ने मोहम्मद सिराज संग रिलेशनशिप में होने की खबर को लेकर सफाई दी है. वहीं क्रिकेटर ने भी इस बारे में पोस्ट किया है.

Mahira Sharma-Mohammad Siraj On Dating Rumors: लंबे समय से ऐसी खबरें हैं कि टीवी की पॉपुलर एक्ट्रेस माहिरा शर्मा क्रिकेटर मोहम्मद सिराज को डेट कर रही हैं. कहा जा रहा था कि दोनों सीक्रेट रिलेशनशिप में हैं. हालांकि अब माहिरा ने इन खबरों को सिरे से नकार दिया है. वहीं मोहम्मद सिराज ने भी इन खबरों को अफवाह करार दिया है.
माहिरा शर्मा ने इंस्टाग्राम पर एक स्टोरी पोस्ट की है. इसमें उन्होंने लिखा है- 'अफवाह फैलाना बंद करें. मैं किसी को डेट नहीं कर रही हूं.' वहीं मोहम्मद सिराज ने भी एक क्रिप्टिक पोस्ट करते हुए माहिरा शर्मा को डेट करने की खबरों को बेसलेस बताया है.
मोहम्मद सिराज ने भी लिखा क्रिप्टिक नोट
मोहम्मद सिराज ने अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी पर एक पोस्ट किया था जिसे उन्होंने कुछ देर बाद ही डिलीट कर दिया था. इसमें लिखा था- ;मैं पैपराजी से रिक्वेस्ट करता हूं कि मुझे लेकर सवाल पूछना बंद करें. ये पूरी तरह से झूठ और बेसेलस है. मुझे उम्मीद है कि ये सब खत्म हो जाएगा.' इस नोट के साथ क्रिकेटर ने हाथ जोड़ने वाला इमोजी भी ऐड किया है.
पहले भी सफाई दे चुकी हैं माहिरा शर्मा
बता दें कि ऐसा पहली बार नहीं है जब माहिरा शर्मा ने अपनी डेटिंग की अफवाहों पर सफाई दी है. इससे पहले फिल्मी ज्ञान को दिए एक इंटरव्यू में भी एक्ट्रेस ने क्रिकेटर मोहम्मद सिराज के साथ लिंक अप किए जाने की खबरों पर बात की थी. उन्होंने कहा था- किसी का कुछ नहीं है. मैं किसी को डेट नहीं कर रही हूं. फैंस आपको किसी से भी जोड़ सकते हैं. हम उन्हें रोक नहीं सकते. जब मैं काम करती हूं, तो मैं उनसे (को-एक्टर्स से) भी जुड़ जाती हूं. वे एडिट वगैरह करते हैं. लेकिन मैं इन सब बातों को ज्यादा अहमियत नहीं देती, अगर आपको ये पसंद है, तो करें, लेकिन ऐसा कुछ नहीं है.
ये भी पढ़ें: वन शोल्डर ड्रेस पहन इवेंट में पहुंचीं मलाइका अरोड़ा, ब्लेजर-पैंट में दिखा जाह्नवी कपूर का बॉसी लुक, देखें तस्वीरें
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस

