Mahira Sharma On Mohammed Siraj:  बिग बॉस 13 की कंटेस्टेंट रही माहिरा शर्मा के भारतीय क्रिकेटर मोहम्मद सिराज के साथ रोमांटिक रिलेशनशिप के रूमर्स फैले हुए हैं. माहिरा,  पहले बिग बॉस 13 के को-कंटेस्टेंट पारस छाबड़ा को डेट कर रही थीं. हालांकि इस जोड़ी का ब्रेकअप हो गया. वहीं अब क्रिकेटर संग अफेयर की अफवाहों पर माहिरा ने पहली बार चुप्पी तोड़ी है और सारा सच बताया है.


बता दें कि माहिरा ने नागिन 3, राराडुआ रिटर्न्स और बिग बॉस 13 से सुर्खियां बटोरी थीं. वहीं दूसरी तरफ, सिराज घरेलू क्रिकेट में एक प्रोफेशनल खिलाड़ी रहे हैं और आईपीएल में गुजरात टाइटन्स के लिए खेलते हैं।


माहिरा शर्मा ने मोहम्मद सिराज संग डेटिंग रूमर्स पर तोड़ी चुप्पी
बता दें कि 2023 में अफवाहें फैली थीं कि सिराज और माहिरा डेटिंग कर रहे हैं. इसके बाद नवंबर 2024 में सिराज ने माहिरा की एक इंस्टाग्राम तस्वीर को लाइक किया था जिससे दोनों के रिलेशनशिप में होने के रूमर्स और तेज हो गए थे. बिग बॉस फेम स्टार माहिरा ने लंबे समय से सिराज संग अपनी डेटिंग की अफवाहों पर चुप्पी साध रखी थी.


वहीं हाल ही में, फिल्मी ज्ञान के साथ एक इंटरव्यू में जब माहिरा से सिराज के साथ उनके रिलेशनशिप की अफवाहों के बारे में पूछा गया तो उन्होंने कहा, "मैं किसी को डेट नहीं कर रही हूं.मैं कभी भी चीजें क्लियर नहीं करती हूं. चाहे मेरे लिए अच्छा बोल रहे हो बुरा बोल रहे हो मैं वो इंसान हूं जो रिएक्ट ही नहीं करती हूं. किसी का कुछ नहीं है. फैंस आपको किसी से भी जोड़ सकते हैं. तो हम उन्हें रोक नहीं सकते. जैसा मैं काम भी करती हूं तो उनके साथ भी हो जाता है. वे एडिट वगैरह करते हैं."


माहिरा की मां ने सिराज संग बेटी के डेटिंग रूमर्स पर किया था रिएक्ट
माहिरा की मां सानिया मिर्जा ने टाइम्स नाउ के साथ एक इंटरव्यू में बेटी की डेटिंग अफवाहों को खारिज कर दिया था और कहा था, "आप क्या कह रहे हैं? लोग कुछ भी कहते हैं. अब जब मेरी बेटी एक सेलिब्रिटी है, तो लोग उसका नाम किसी के साथ भी जोड़ देंगे, तो क्या हमें उन पर विश्वास करना चाहिए?"माहिरा की मां हैरान रह गईं थीं और उन्होंने माहिरा की डेटिंग की अफवाहों से जुड़ी सभी खबरों को झूठा बताया था.


ये भी पढ़ें:-Chhaava Box Office Collection Day 18: तीसरे मंडे पहली बार सिंगल डिजीट में हुई 'छावा' की कमाई, फिर भी 'बाहुबली 2'- 'एनीमल' को दी मात, 500 करोड़ से रह गई इंचभर दूर