Bigg Boss 13: पारस छाबड़ा के रिश्ते को लेकर माहिरा की मां ने तोड़ी चुप्पी, कह दी बड़ी बात
'बिग बॉस 13' कंटेस्टेंट माहिरा की मम्मी ने माहिरा के जल्द घर से बेधर होने की खबरों और पारस माहिरा के रिलेशन को लेकर खुलकर बात की हैं.
![Bigg Boss 13: पारस छाबड़ा के रिश्ते को लेकर माहिरा की मां ने तोड़ी चुप्पी, कह दी बड़ी बात Mahira Sharma mother reacts on mahira sharma and paras chhabra relation Bigg Boss 13: पारस छाबड़ा के रिश्ते को लेकर माहिरा की मां ने तोड़ी चुप्पी, कह दी बड़ी बात](https://static.abplive.com/wp-content/uploads/sites/2/2020/02/08043455/pjimage-9.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Bigg Boss 13: रिएलिटी शो 'बिग बॉस 13' की कंटेस्टेंट माहिरा शर्मा की मां सानिया शर्मा ने उन अफवाहों पर अपनी प्रतिक्रिया दी है, जिसमें बताया जा रहा है कि मिड-वीक इविक्शन में उनकी बेटी घर से बेदखल हो जाएगी. सानिया ने कहा कि माहिरा अभी भी खेल का हिस्सा हैं. एक वेब पोर्टल को दिए इंटरव्यू में माहिरा की मां ने कहा कि उन्होंने पुष्टि करने के लिए चैनल (कलर्स टीवी) को कॉल भी किया और उन्होंने इस खबर को खारिज कर दिया है.
सानिया ने कहा कि चैनल ने उनसे हफ्तेभर के लिए माहिरा के कपड़े भी मंगवाए हैं. सानिया ने घर के अन्य सदस्य पारस छाबड़ा संग माहिरा के रिश्ते को लेकर भी बात की. उन्होंने साफ तौर पर यह कह दिया कि माहिरा बस पारस की एक अच्छी दोस्त हैं.
'बिग बॉस 13' 15 फरवरी को अपने फाइनल से कुछ ही कदम की दूरी पर है. जीत की इस दौड़ में असीम रियाज, सिद्धार्थ शुक्ला, आरती सिंह, रश्मि देसाई, पारस छाबड़ा, माहिरा शर्मा और शहनाज गिल शामिल हैं. हफ्ते भर में इस शो का ग्रैंड फिनाले होगा जिसमें इस सीजन के विनर का ऐलान कर दिया जाए.
आपको बता दें कि जैसे ग्रैंड फिनाले पास आता जा रहा है वैसे वैसे घर का माहौल चिल होता जा रहा है.
मनोरंजन की खबरों के लिए यहां देखिए सास बहू और साजिश का पूरा एपिसोड
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)