क्रिकेटर मोहम्मद सिराज को डेट कर रही हैं माहिरा शर्मा ? रूमर्स पर एक्ट्रेस की मां ने तोड़ी चुप्पी, बता दिया सारा सच
Mahira Sharma: माहिरा शर्मा के क्रिकेटर मोहम्मद सिराज संग रिलेशनशिप में होने की अफवाहें फैली हुई हैं. वहीं अब एक्ट्रेस की मां वे इन रूमर्स पर रिएक्शन दिया है.
![क्रिकेटर मोहम्मद सिराज को डेट कर रही हैं माहिरा शर्मा ? रूमर्स पर एक्ट्रेस की मां ने तोड़ी चुप्पी, बता दिया सारा सच Mahira Sharma Mother Saniya Sharma Reacted on daughter dating Rumours With cricketer Mohammed Siraj क्रिकेटर मोहम्मद सिराज को डेट कर रही हैं माहिरा शर्मा ? रूमर्स पर एक्ट्रेस की मां ने तोड़ी चुप्पी, बता दिया सारा सच](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2025/01/30/651b225c6bd34acba3e007d27d42ac161738223558336209_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Mahira Sharma Mother On Mohammed Siraj: टीवी एक्ट्रेस माहिरा शर्मा के इन दिनों क्रिकेटर मोहम्मद सिराज के साथ डेटिंग के रूमर्स फैले हुए हैं. दरअसल बुधवार को कई रिपोर्ट्स में दावा किया गया कि माहिरा और सिराज रिलेशनशिप में हैं. हालांकि ना तो माहिरा ना ही सिराज ने इन रूमर्स पर रिएक्ट किया है लेकिन एक्ट्रेस की मां ने बेटी की क्रिकेटर संग डेटिंग अफवाहों पर चुप्पी तोडी है और उन्होंने सारा सच बताया है.
सिराज संग माहिरा के डेटिंग रूमर्स पर एक्ट्रेस की मां ने तोड़ी चुप्पी
बता दें कि बिग बॉस 13 की कंटेस्टेंट रह चुकी माहिरा शर्मा की मां ने बेटी के क्रिकेटर सिराज संग डेटिंग की अफवाहों को खारिज किया है. माहिरा शर्मा की मां सानिया शर्मा ने टाइम्स नाउ से कहा, "लोग कुछ भी कहते हैं. अब जब मेरी बेटी एक सेलिब्रिटी है, तो लोग उसका नाम किसी के साथ भी जोड़ देंगे, तो क्या हमें उन पर विश्वास करना चाहिए?" उन्होंने अटकलों को खारिज कर दिया और इस बात पर जोर दिया कि जब कोई इंसान जनता का ध्यान आकर्षित करता है तो ऐसी अफवाहें आम होती हैं.
सानिया शर्मा ने आगे क्लियर किया कि जो भी अफवाहें फैल रही हैं वे "पूरी तरह से झूठी" हैं. उन्होंने इन खबरों का जोरदार खंडन किया और इस बात पर जोर दिया कि माहिरा और मोहम्मद सिराज के रिश्ते में होने के दावों में कोई सच्चाई नहीं है.
View this post on Instagram
2024 में माहिरा और सिराज के डेटिंग के रूमर्स फैलने हुए थे शुरू
बता दें कि माहिरा और सिराज सोशल मीडिया पर एक-दूसरे को फॉलो नहीं करते हैं. हालांकि उनके बीच डेटिंग की अफवाहें पहली बार 2024 में शुरू हुईं जब सिराज ने कथित तौर पर माहिरा की एक तस्वीर को लाइक किया, जिसने लोगों का ध्यान खींचा. हालांकि, माहिरा की पोस्ट पर अब लाइक दिखाई नहीं दे रहा है, जिससे अटकलों ने और ज्यादा कंफ्यूजन क्रिएट कर दिया है.
इसी के साथ ये भी बता दें कि माहिरा पहले बिग बॉस 13 के अपने को-कंटेस्टेंट रहे अभिनेता पारस छाबड़ा के साथ रिश्ते में थीं. तीन साल तक साथ रहने वाले इस जोड़े ने 2023 में अलग होने का फैसला किया था.
ये भी पढ़ें- सलमान खान संग 'हम साथ साथ हैं' करना चाहती थीं माधुरी दीक्षित, लेकिन कर दी गई थीं रिजेक्ट, चौंका देगी वजह
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)