Mahira Sharma On TV Serial: टीवी पर ऐसे सीन करने से माहिरा शर्मा ने किया साफ इनकार, बोलीं 'मैं इसके खिलाफ हूं...'
Mahira Sharma On TV Serial: टीवी एक्ट्रेस माहिरा शर्मा ने हाल ही में बोल्ड सींस को लेकर अपनी राय व्यक्त की है और बताया है कि, वह क्यों ये करने से परहेज करती हैं.
![Mahira Sharma On TV Serial: टीवी पर ऐसे सीन करने से माहिरा शर्मा ने किया साफ इनकार, बोलीं 'मैं इसके खिलाफ हूं...' Mahira Sharma talk about her scenes in TV Serials and web series Mahira Sharma On TV Serial: टीवी पर ऐसे सीन करने से माहिरा शर्मा ने किया साफ इनकार, बोलीं 'मैं इसके खिलाफ हूं...'](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/06/23/49ab8f567fda119b992a5a28ab68f144_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Mahira Sharma On TV Serial: टीवी एक्ट्रेस माहिरा शर्मा (Mahira Sharma) रियलिटी शो ‘बिग बॉस 13’ (Bigg Boss 13) के बाद से सुर्खियों में आई थीं. वह इस शो में आखिर तक रही थीं. वह भले ही ‘BB 13’ खिताब नहीं जीत पाई थीं, लेकिन लोगों के दिलों में अपनी जगह बना ली थी. वह वर्तमान समय में सबसे डिमांड वाली एक्ट्रेसेस में से एक हैं. हालांकि, वेब सीरीज और फिल्मों में काम कर चुकीं माहिरा शर्मा ने बोल्ड सींस से परहेज करना सुनिश्चित करती हैं. हाल ही में, उन्होंने इस बारे में बात की है.
बोल्ड सींस नहीं करना चाहती हैं माहिरा शर्मा
टीवी, बॉलीवुड या वेब सीरीज में बोल्ड सींस अब आम सी बात हो गई है, लेकिन माहिरा इसके सख्त खिलाफ हैं. उनका कहना है कि, वह बोल्ड सींस करने के फेवर में नहीं हैं. उन्होंने ‘ई-टाइम्स’ संग बातचीत में कहा, “मैं बोल्ड सीन करने के खिलाफ हूं, क्योंकि मैं चाहती हूं कि, मैं जो काम कर रही हैं, वो मैं अपने परिवार के साथ आराम से देखने में सहज महसूस करूं. साथ ही मैं खुद भी बोल्ड सीन करने में सहज नहीं हूं, इसलिए मैं ऐसे प्रोजेक्ट्स लेना पसंद करती हूं, जिनमें मेरे कैरेक्टर में बोल्ड सींस न हों.”
साउथ फिल्मों में काम करना चाहती हैं माहिरा शर्मा
‘फिरौतीबाज़’ एक्ट्रेस माहिरा शर्मा रियलिटी शोज, टीवी सीरियल्स, वेब सीरीज और फिल्मों में भी काम कर चुकी हैं. उन्होंने इंटरव्यू में बताया कि, अब उनकी बकेट लिस्ट में आगे क्या है. एक्ट्रेस ने कहा, “मैंने टीवी, फिल्में, रियलिटी शोज किए हैं और अब मैं एक वेब सीरीज कर रही हूं. मैं वह सब कुछ कर रही हूं, जो मेरी बकेट लिस्ट में हैं. आगे मैं साउथ की फिल्मों में काम करना चाहती हूं.”
यह भी पढ़ें
Sonu Sood ने किया खुलासा, उनके अच्छे काम के लिए मिल रही तारीफों से कई स्टार्स को होती है जलन!
Anupama की Malvika क्या इस एक्टर को कर रही हैं डेट? रिलेशनशिप को लेकर कही ये बात
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)