एक्सप्लोरर
फेक अवॉर्ड को लेकर विवादों में फंसी माहिरा शर्मा ने दिया जवाब, बोलीं- झूठे हैं आरोप
बिग बॉस 13 फेम माहिरा शर्मा अपने एक सोशल मीडिया पोस्ट के चलते विवादों में घिर गईं हैं. माहिरा शर्मा पर उनके इस पोस्ट को लेकर कानूनी शिकंजा भी कसा जा सकता है.
![फेक अवॉर्ड को लेकर विवादों में फंसी माहिरा शर्मा ने दिया जवाब, बोलीं- झूठे हैं आरोप mahira sharmas reaction on fake DADASAHEB PHALKE INTERNATIONAL FILM FESTIVAL फेक अवॉर्ड को लेकर विवादों में फंसी माहिरा शर्मा ने दिया जवाब, बोलीं- झूठे हैं आरोप](https://static.abplive.com/wp-content/uploads/sites/2/2020/02/25203232/mahira.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
बिग बॉस 13 फेम माहिरा शर्मा अपने एक सोशल मीडिया पोस्ट के चलते विवादों में घिर गईं हैं. माहिरा शर्मा पर उनके इस पोस्ट को लेकर कानूनी शिकंजा भी कसा जा सकता है. अब इस पूरे विवाद पर माहिरा का बयान सामने आया है. माहिरा ने एक बयान जारी कर कहा है कि उन पर लगाए गए सभी आरोप बेबुनियाद हैं.
उन्होंने अपने बयान में कहा है कि उनके पास चैट मौजूद है और वो ये साबित कर सकती हैं कि वो झूठ नहीं बोल रही हैं. उन्होंने अपने बयान में दादा साहेब फाल्के इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल की मैनेजिंग टीम से अपील की, कि वो इस मामले की जांच करें.
क्या है विवाद?
कुछ दिन पहले अभिनेत्री रियलिटी शो के कई अन्य पूर्व प्रतियोगियों के साथ प्रतिष्ठित दादासाहेब फाल्के इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल अवार्ड्स समारोह में नजर आईं. हालांकि, दादासाहेब फाल्के टीम की ओर से हाल ही में दिए गए एक आधिकारिक बयान ने इंटरनेट पर तूफान ला दिया है. उन्होंने माहिरा पर दादासाहेब फाल्के इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल अवार्ड्स 2020 का गलत प्रमाण पत्र बनाने का आरोप लगाया है. आधिकारिक टीम के अनुसार, माहिरा ने कुछ दिनों पहले एक इंस्टाग्राम पोस्ट साझा किया था, जिसमें उन्हें 'बिग बॉस 13 की सबसे फैशनेबल कंटेस्टेंट' होने के लिए प्रतिष्ठित समारोह में प्रमाण पत्र पकड़े हुए देखा जा सकता है. टीम के सदस्यों ने प्रमाण पत्र जारी किया है और इसे पोस्ट को फेक बताया.
हिंदी समाचार, ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें ABP News पर। सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट एबीपी न्यूज़ लाइव पर पढ़ें बॉलीवुड, लाइफस्टाइल, मनोरंजन और खेल जगत, से जुड़ी ख़बरें
और देखें
Advertisement
ट्रेंडिंग न्यूज
Advertisement
Advertisement
टॉप हेडलाइंस
इंडिया
उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड
ओटीटी
बिजनेस
Advertisement
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)