बिग बॉस 13 फेम माहिरा शर्मा अपने एक सोशल मीडिया पोस्ट के चलते विवादों में घिर गईं हैं. माहिरा शर्मा पर उनके इस पोस्ट को लेकर कानूनी शिकंजा भी कसा जा सकता है. अब इस पूरे विवाद पर माहिरा का बयान सामने आया है. माहिरा ने एक बयान जारी कर कहा है कि उन पर लगाए गए सभी आरोप बेबुनियाद हैं.


उन्होंने अपने बयान में कहा है कि उनके पास चैट मौजूद है और वो ये साबित कर सकती हैं कि वो झूठ नहीं बोल रही हैं. उन्होंने अपने बयान में दादा साहेब फाल्के इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल की मैनेजिंग टीम से अपील की, कि वो इस मामले की जांच करें.





क्या है विवाद?


कुछ दिन पहले अभिनेत्री रियलिटी शो के कई अन्य पूर्व प्रतियोगियों के साथ प्रतिष्ठित दादासाहेब फाल्के इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल अवार्ड्स समारोह में नजर आईं. हालांकि, दादासाहेब फाल्के टीम की ओर से हाल ही में दिए गए एक आधिकारिक बयान ने इंटरनेट पर तूफान ला दिया है. उन्होंने माहिरा पर दादासाहेब फाल्के इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल अवार्ड्स 2020 का गलत प्रमाण पत्र बनाने का आरोप लगाया है.

आधिकारिक टीम के अनुसार, माहिरा ने कुछ दिनों पहले एक इंस्टाग्राम पोस्ट साझा किया था, जिसमें उन्हें 'बिग बॉस 13 की सबसे फैशनेबल कंटेस्टेंट' होने के लिए प्रतिष्ठित समारोह में प्रमाण पत्र पकड़े हुए देखा जा सकता है. टीम के सदस्यों ने प्रमाण पत्र जारी किया है और इसे पोस्ट को फेक बताया.