Shweta Tiwari House: टीवी एक्ट्रेस श्वेता तिवारी (Shweta Tiwari) एक सिंगल मदर हैं. उन्होंने दो शादियां कीं, लेकिन दोनों ही असफल हुईं. पहली शादी में उन्हें घरेलू हिंसा का शिकार होना पड़ा और दूसरा रिश्ता भी सफल नहीं हो सका. हालांकि, श्वेता ने जिंदगी की कठिनाई में कभी भी हार नहीं मानी है. वह अकेले अपने दम पर अपने दोनों बच्चों की परवरिश कर रही हैं. वह अपने घर में इकलौती कमाने वाली शख्स हैं. हाल ही में, उन्होंने खुलासा किया है कि, पड़ोसी उनके घर को ‘सीता का घर’ कहते हैं. उन्होंने इसकी वजह भी बताई है.


श्वेता का घर का नाम पड़ा ‘सीता का घर’


वर्तमान समय में श्वेता तिवारी अपने माता-पिता और दोनों बच्चों पलक व रेयांश के साथ रहती हैं. उनके घर में पिता बुजुर्ग हैं और बेटा काफी छोटा है. उनके घर में ज्यादातर महिलाएं हैं, इसलिए पड़ोसी उनके घर को ‘सीता का घर’ कहते हैं. एक्ट्रेस ने ईटाइम्स को दिए इंटरव्यू में कहा, “मेरा असली घर ‘सीता का घर’ कहा जाता है, जिसे हमारे आस-पास के लोगों ने नाम दिया है. वे इसे 'सीता का घर' इसलिए कहते हैं, क्योंकि हमारे घर में ज्यादा महिलाएं हैं. मेरे घर में ज्यादातर महिलाएं हैं, जो अपनी जिंदगी में किसी न किसी चीज से गुजर रही हैं.”






पर्सनल-प्रोफेशनल लाइफ को कैसे करती हैं बैलेंस?


श्वेता तिवारी ने खुलासा किया है कि, वह अपनी पर्सनल और प्रोफेशनल लाइफ को बैलेंस करने में ज्यादा प्रॉब्लम नहीं होती है. पहले उन्हें समझ नहीं आता था, इसलिए वह अपनी मां के पास बच्चों को छोड़ देती थीं. हालांकि, अब वह अपने बेटे को शूट पर ले जाती हैं. उनके वैनिटी वैन में दो रूम होता था, जिसमें से एक उनके बेटे के लिए होता था. स्कूल के बाद उनका बेटा अपनी मां के पास ही रहता था और शाम में वह उनके साथ घर आ जाता था. इस तरह वह अपनी पर्सनल लाइफ को प्रोफेशनल लाइफ के साथ बैलेंस कर लेती हैं.


यह भी पढ़ें- Vaishali Thakkar Suicide Case: आरोपी राहुल के खिलाफ जारी होगा लुक आउट नोटिस, जानिए केस में अब तक क्या-क्या हुआ