Srushti Tawade On Physical Abuse: ‘मैं नहीं तो कौन बे’ रैप सॉन्ग से रातोंरात सेंसेशन बनीं सृष्टि तावड़े को आखिर कौन नहीं जानता है. सोशल मीडिया पर उनके रैप सॉन्ग ने जो हलचल मचाई थी, हर ओर उन्हीं की चर्चाएं हो रही थीं. हालांकि, एक लेटेस्ट इंटरव्यू में सृष्टि ने एक ऐसी दर्दनाक घटना का खुलासा किया है, जिसे जानकर हर कोई हैरान है. आइए आपको बताते हैं रैपर ने क्या कहा है.


MTV के शो Hustle 2.0 से फेमस हुईं सृष्टि तावड़े हाल ही में इंडिया टुडे एंक्लेव में पहुंचीं, जहां उन्होंने अपने बचपन की दर्दनाक कहानी सुनाई. सृष्टि ने बताया कि, महज 4 साल की उम्र में उनके साथ फिजिकल अब्यूज हुआ और ये 3 सालों तक चला. उनकी नौकरानी उन्हें बुरी तरह से मारा करती थीं. उन्होंने इस कहानी को एक रैप की तरह भी दुनिया के सामने रखा.


चाइल्डहुड ट्रॉमा पर बोलीं सृष्टि


सृष्टि के अलावा परिवार में चार लोग थे, आई, बाबा, भाई और काम वाली दीदी. सृष्टि ने बताया कि जब आई-बाबा ऑफिस जाते थे, तब घर में एक मेहमान चुपके से आता था. उन दोनों के बीच में सृष्टि रास्ते का बाधा थी, जिसे चुप कराने के लिए नौकरानी उन्हें बुरी तरह पीटा करती थीं. उन्हें धमकाया जाता था कि वह ये बात अपनी मम्मी से न बताए. उनका बचपन इस ट्रॉमा से गुजरा.






अलग-अलग तरीकों से सृष्टि को मारा जाता था


सृष्टि ने कहा, “हमारे घर में एक नई नौकरानी आई थी, जो एक शख्स के साथ रिलेशनशिप में थी, जिसे हम जानते थे. मैं अपने माता-पिता को उनके बारे में बता ना दूं, इसलिए उन्होंने मुझे मारना शुरू कर दिया था. फिर उन्हें मुझे मारने में मजा आने लगा. उन्होंने तीन सालों तक अलग-अलग तरीके निकालकर उन्होंने मेरी जिंदगी नरक बना दी. घर के सारे चीजों से मार लिया. मैं इससे बाहर निकल गई, लेकिन इसने मुझे काफी अफेक्ट किया था. इसने मेरी जिंदगी पर काफी प्रभाव छोड़ा था.”


यह भी पढ़ें- Anupamaa Spoiler Alert: अनुज से नहीं देखी जाएगी अनुपमा की खुशी, गुस्से में उठा लेगा ऐसा कदम, बिखर जाएगी अनु