Malaika Arora Dance: मलाइका अरोड़ा अपनी पर्सनल और प्रोफेशनल लाइफ को लेकर चर्चा में रहती हैं. इन दिनों वो शो इंजियाज बेस्ट डांसर वर्सेस सुपर डांसर जज कर रही हैं. इस शो में रेमो डीसूजा और गीता मां भी जज हैं. शो काफी चर्चा में हैं. प्रोमो वीडियोज वायरल रहते हैं. हाल ही में एक प्रोमो वीडियो सामने आया है, जिसमें मलाइका अरोड़ा अपनी कातिल अदाओं का जलवा बिखरेती दिख रही हैं.


मलाइका अरोड़ा के डांस पर फिदा हुए सभी


मलाइका अरोड़ा ने फिल्म मिमी के गाने परम सुंदरी पर डांस किया. उन्होंने स्टेज पर चार लड़कों के साथ डांस किया. मलाइका ने सिजलिंग अदाएं और ठुमकों से दिल जीत लिया. रेमो डीसूजा ने भी मलाइका के डांस की तारीफ की और स्टैंडिंग ओवेशन दिया. वहीं गीता मां भी मलाइका के डांस को देख काफी खुश दिखीं. 


मालूम हो कि मलाइका का ये डांस वीडियो वायरल है. इस दौरान वो सिल्वर बॉडी हगिंग गाउन में नजर आईं. उन्होंने हाई बन से लुक कंप्लीट किया और हाई हील्स भी कैरी की. मलाइका ने इस दौरान मिनिमल मेकअप किया हुआ था. 






इन शोज को मलाइका ने किया जज


मलाइका के काम की बात करें तो वो रियलिटी शोज जज करती नजर आती हैं. उन्होंने इंडियाज बेस्ट डांसर, इंडियाज नेक्स्ट टॉप मॉडल, MTV सुपरमॉडल ऑफ द ईयर, इंडियाज गॉट टैलेंट, झलक दिखला जा, जरा नचके दिखा जैसे शोज होस्ट किए हैं. उन्हें पिछली बार रियलिटी शो मूविंग इन विद मलाइका में देखा गया था. ये शो मलाइका की पर्सनल और प्रोफेशनल लाइफ के इर्द-गिर्द था. 


मलाइका ने फेबुलस लाइव्स ऑफ बॉलीवुड वाइव्स में भी काम किया था. वो गेस्ट के तौर पर नजर आई थीं.


पर्सनल लाइफ की बात करें तो मलाइका अरोड़ा ने अर्जुन कपूर को डेट किया था. लेकिन अब दोनों का ब्रेकअप हो गया है.


ये भी पढ़ें- Bigg Boss 18 Winner: कौन बनेगा सलमान खान के शो बिग बॉस 18 का विनर? विवियन डीसेना को पछाड़ते हुए ये कंटेस्टेंट निकला आगे