मलाइका अरोड़ा ने एक बार फिर 'छैया-छैया' पर किया डांस, यूजर्स बोले- एक ही गाने पर करियर चल रहा
Malaika Arora Dance video: मलाइका अरोड़ा इन दिनों डांस रियलिटी शो को इंडियाज बेस्ट डांसर वर्सेज सुपर डांसर चैंपियन्स में नजर आ रही हैं. वो शो को जज कर रही हैं. उनका एक डांस वीडियो वायरल हो रहा है.

Malaika Arora Dance Video: बॉलीवुड डीवा मलाइका अरोड़ा हमेशा छाई रहती हैं. वो अपने डांस की वजह से हमेशा छाई रहती हैं. मलाइका का अंदाज उनके फैंस को हमेशा पसंद आता है. मलाइका ने दिल से फिल्म में छैया छैया गाने पर डांस किया था और उसके बाद से इंडस्ट्री में छा गई थीं. आज भी मलाइका को छैया छैया गाने के लिए लोग जानते हैं और उन्हें इसी गाने पर डांस करता देखना पसंद करते हैं. मलाइका ने एक बार फिर छैया छैया पर डांस किया है मगर इस बार लोगों को ये कुछ खास पसंद नहीं आ रहा है.
मलाइका अरोड़ा ने डांस रियलिटी शो को इंडियाज बेस्ट डांसर वर्सेज सुपर डांसर चैंपियन्स में स्टेज पर छैया छैया गाने पर डांस किया. उनके डांस वीडियो पर लोग ऐसे कमेंट कर रहे हैं जो वायरल हो रहे हैं.
View this post on Instagram
लोगों को नहीं आया रास
मलाइका वीडियो में सिल्वर शॉर्ट ड्रेस पहनकर डांस करती नजर आ रही हैं. इस वीडियो में उनके साथ कोरियोग्राफर भी डांस करते नजर आ रहे हैं. वीडियो पर लोग कमेंट कर रहे हैं. एक यूजर ने लिखा- 1 ही गाने पर पूरा करियर चल रहा है. वहीं दूसरे ने लिखा- वो यंग दिखने की कोशिश कर रही हैं. एक ने लिखा- इसको एक ही डांस आता है क्या. मलाइका के इस डांस वीडियो पर लाखों लाइक आ चुके हैं.
मलाइका ने सुनाया गाने से जुड़ा किस्सा
मलाइका से जब हर्ष लिंबाचिया ने गाने से जुड़ा कुछ किस्सा पूछा. हर्ष ने पूछा कि क्या आपने ट्रेन पर चढ़कर डांस किया था? इसके जवाब में मलाइका ने कहा-'हां,छैया छैया गाने की शूटिंग चलती ट्रेन में ही की गई थी. मेरे हार्नेस भी बांधी गई थी मगर उससे मूवमेंट सही ने नहीं हो पा रहे थे तो मैंने उसे हटाने के लिए कहा था और उसके बाद मैं खुलकर नाची थी.
ये भी पढ़ें: छावा’ के लिए विक्की कौशल ने खाली की मेकर्स की तिजोरी, जानिए रश्मिका मंदाना और बाकी स्टार्स की फीस
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
