मलाइका अरोड़ा ने किया शिल्पा शेट्टी को सुपर डांसर 4 से रिप्लेस, मुंबई से बाहर यहां हो रही शो की शूटिंग
मुंबई में लगे लॉकडाउन को देखते हुए डांस रिऐलिटी शो 'सुपर डांसर 4' की शूटिंग अब दमन में पूरी की जा रही है. इसी के चलते अब शो में जज के तौर पर शामिल होने वाली शिल्पा ने इससे दूरी बना ली है.
देभर में कोरोना की मार अभी भी जारी है. इसकी वजह से मुंबई और उसके आस-पास के शहरों में अब सरकार ने किसी भी फिल्म और टीवी सीरियल की शूटिंग करने पर पाबंदी लगा दी है. वहीं जल्द टीवी पर टेलीकास्ट होने वाले डांस रिएलिटी शो सुपर-4 की शूटिंग अब दमन में हो रही है. लेकिन अपने कुछ पर्सनल कमिटमेंट्स की वजह से शिल्पा शेट्टी अब शो का हिस्सा नहीं है. जिसके बाद उनकी जगह पर मलाइका अरोड़ा नजर आने वाली है.
शिल्पा की जगह मलाइका होंगी अब शो में जज
शो के प्रोड्यूसर रंजीत ठाकुर ने बताया कि, कुछ निजी कारणों की वजह से शिल्पा कुछ हफ्तों तक शो में शामिल नहीं हो पाएगी. इसलिए उनकी जगह फिलहाल मलाइका अरोड़ा को दे दी गई है. इसके अलावा शो में सभी को बहुत जल्द फेमस कोरियोग्राफर टेरेंस लुइस भी दिखाई देने वाले हैं.
सभी सावधानियों के साथ हो रही है शूटिंग
वहीं दमन में शूटिंग करने को लेकर रंजीत ने बताया कि, यहां पर पूरी सेफ्टी के साथ शूटिंग की जा रही है. सभी लोगों की वक्त वक्त पर चेकिंग हो रही है. जब भी कोई जज मुंबई से दमन आता है तो सबसे पहले उनका कोरोना टेस्ट करवाया जाता है. हम जानते है कि वक्त मुश्किल है लेकिन कम लोगों के साथ हम काम को पूरा करेंगे.
इन जगहों पर हो रही है टीवी शो की शूटिंग
याद दिला दें कि महाराष्ट्र में कोरोना के बढ़ते केसों को देखते हुए 14 मई तक सभी शूटिंग पर पाबंदी लगा दी गई है. इसी वजह से कई शो अब महाराष्ट्र से बाहर जाकर शूटिंग कर रहे हैं. 'सुपर डांसर' और 'इंडियन आइडल' की शूटिंग इस वक्त दमन में की जा रही है. और 'डांस दीवाने' की टीम इन दिनों बेंगलुरु में हैं.
ये भी पढ़ें-