20 साल बाद अपने डांसिंग गुरू से मिली मलाइका, जल्द शो में भी करेंगी साथ काम
20 साल पहले टेरेंस लुइस मलाइका अरोड़ा के गुरू रह सकते हैं. अब बहुत जल्द मलाइका टेरेंस के साथ मिलकर रियलिटी शो जज करने वाली हैं.
डांसिंग दिवा और बोल्ड अदाकारा मलाइका अरोड़ा अपने गुरु कोरियोग्राफर टेरेंस लुईस के साथ मिलकर रियलिटी शो की जज बनने पर काफी रोमांचित हैं. टेरेंस करीब 20 साल पहले उनके गुरु रह चुके हैं. ये दोनों रियलिटी शो 'इंडियाज बेस्ट डांसर' में गीता कपूर के साथ जज की भूमिका निभाते नजर आएंगे.
इस बारे में मलाइका ने कहा, "यह मेरे लिए सम्मान की बात है कि सोनी एंटरटेनमेंट टेलीविजन ने 'इंडियाज बेस्ट डांसर' में मुझे जज बनने का मौका दिया है. मैं शो का शुक्रिया अदा करना चाहती हूं, क्योंकि इसके पीछे एक खास वजह यह है कि मैं टेरेंस के साथ शो की जज बनूंगी, जो कि वह करीब 20 साल पहले तब मेरे डांस गुरु थे, जब मैं डांस करना सीख रही थी. वह तब भी दिग्गज थे और आज भी दिग्गज हैं."
वहीं अपनी पूर्व छात्रा को लेकर टेरेंस ने कहा, "मलाइका अरोड़ा एक सच्ची दिवा हैं, मेरा मानना है कि जब बात ग्लैमर, डांस और हाव-भाव की आती है, तब उन्हें कोई हरा नहीं सकता है." यह शो इस महीने के अंत में लॉन्च किया जाएगा.
मनोरंजन की खबरों के लिए यहां देखिए सास बहू और साजिश का पूरा एपिसोड