TMKOC: 14 साल बाद मालव राजदा ने भी छोड़ा 'तारक मेहता का उल्टा चश्मा' शो, डायरेक्टर ने बताई ये वजह
TMKOC: ‘तारक मेहता का उल्टा चश्मा’ को 14 साल डायरेक्ट करने के बाद मालव राजदा ने इसे अलविदा कह दिया है. वहीं उन्होंने अपने 14 साल के तारक मेहता के सफर को बेहद खूबसूरत बताया है.
![TMKOC: 14 साल बाद मालव राजदा ने भी छोड़ा 'तारक मेहता का उल्टा चश्मा' शो, डायरेक्टर ने बताई ये वजह Malav Rajda also left the show Taarak Mehka Ka Ooltah Chashmah after 14 years TMKOC: 14 साल बाद मालव राजदा ने भी छोड़ा 'तारक मेहता का उल्टा चश्मा' शो, डायरेक्टर ने बताई ये वजह](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/01/03/035beb419ef3d7b97ceb51ee05f50aae1672736576336209_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Malav Rajda Quits TMKOC: ‘तारक मेहता का उल्टा चश्मा’ सीरियल टीवी का सबसे ज्यादा चर्चित शो है. हालांकि पिछले कुछ समय से लगातार तारक मेहता के स्टार्स इसे अलविदा कह रहे हैं. इसी कड़ी में अब 14 साल तक 'तारक मेहता परिवार' का हिस्सा रहे डायरेक्टर मालव राजदा (Malav Rajda) ने भी इसे छोड़ दिया है. 15 दिसंबर को राजदा ने सीरियल की लास्ट शूटिंग की थी.
प्रोडक्शन हाउस से मतभेद की खबरों का किया खंडन
हिंदुस्तान टाइम्स में छपी रिपोर्ट के मुताबिक प्रोडक्शन से जुड़े एक सूत्र ने बताया कि राजदा और प्रोडक्शन हाउस के बीच कुछ मतभेद थे. हालांकि, रिपोर्ट के मुताबिक जब राजदा से कॉन्टेक्ट किया गया तो उन्होंने सभी अफवाहों का खंडन किया. राजदा ने कहा, 'अगर आप अच्छा काम करने के लिए तैयार हैं, तो टीम के भीतर क्रिएटिव मतभेद होंगे लेकिन यह हमेशा शो को बेहतर बनाने के लिए होते हैं. प्रोडक्शन हाउस से मेरा कोई लेना-देना नहीं था. मेरे पास केवल शो और असित भाई (मोदी, शो निर्माता) के लिए ग्रेटिट्यूड है.'
14 साल बाद क्यों छोड़ा TMKOC
वहीं रिपोर्ट के मुताबिक शो छोड़ने का कारण पूछे जाने पर राजदा कहा, '14 साल तक शो करने के बाद, मुझे लगा कि मैं एक कम्फर्ट जोन में चला गया हूं. मैंने क्रिएटिव रूप से बढ़ने के बारे में सोचा कि बाहर निकलना और खुद को चुनौती देना सबसे अच्छा है.' अपने 14 साल के सफर के बारे में बात करते हुए उन्होंने कहा, “ये 14 साल मेरे जीवन के सबसे खूबसूरत साल रहे हैं. इस शो से मैंने न केवल शोहरत और पैसा कमाया, बल्कि अपनी जीवन साथी प्रिया भी पाई.”
राजदा से पहले ये स्टार्स छोड़ चुके हैं TMKOC
बता दें कि राजदा से पहले नेहा मेहता, राज अनादकट और शैलेश लोढ़ा भी शो को अलविदा कह चुके हैं. दिलचस्प बात यह है कि राजदा की पत्नी, जो शो का हिस्सा हैं वो भी शो छोड़ने पर विचार कर रही हैं. फिलहाल वह मेकर्स के साथ बातचीत कर रही हैं.
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)