Mamta Kulkarni Unknown Facts: 'तिरंगा' फहराकर वह सिनेमा की दुनिया में आईं. किसी को 'आशिक' तो किसी को 'आवारा' बना दिया. इसके बाद वह 'वक्त हमारा है' कहकर ऐसी 'क्रांतिवीर' बनीं कि दुनिया उन्हें 'सबसे बड़ा खिलाड़ी' कहने लगी. यकीनन बात हो रही है इन सभी सुपरहिट फिल्मों में अपने लटके-झटकों से दुनिया का दिल जीतने वाली ममता कुलकर्णी की. ममता ने काम के साथ-साथ विवादों में भी अपना नाम दर्ज कराया. फिलहाल, वह बिग बॉस में एंट्री को लेकर चर्चा में बनी हुई हैं. आइए आपको ममता की जिंदगी और विवादों से आपको रूबरू कराते हैं. 


90 के दशक में हिट एक्ट्रेस रहीं ममता कुलकर्णी


90 के दशक की ग्लैमरस अभिनेत्रियों का जिक्र हो तो ममता कुलकर्णी का नाम जरूर लिया जाता है. फिल्म 'तिरंगा' से उन्होंने अपने एक्टिंग करियर की शुरुआत की और रातोंरात सुर्खियों में आ गईं. इसके बाद 'चाइना गेट', 'वक्त हमारा है' और 'क्रांतिवीर' जैसी फिल्मों से उन्होंने जमकर धमाल मचाया.


बोल्ड फोटोशूट पर जमकर हुआ था बवाल


साल 1993 के दौरान ममता कुलकर्णी ने स्टारडस्ट मैग्जीन के लिए टॉपलेस फोटोशूट कराया था. इन तस्वीरों ने तहलका मचा दिया था. कहा जाता है कि ममता की ये तस्वीरें ब्लैक में भी बिकीं, लेकिन इसकी वजह से वह मुसीबत में फंस गईं. दरअसल, इन तस्वीरों पर काफी ज्यादा विवाद होने लगा और बोल्ड फोटोशूट की वजह से ममता को 15 हजार रुपये का जुर्माना भी भरना पड़ा. इसके अलावा ममता के खिलाफ प्रदर्शन भी हुए और उन्हें जान से मारने की धमकी भी दी गई.


अंडरवर्ल्ड से कनेक्शन का भी लगा आरोप


ममता कुलकर्णी अंडरवर्ल्ड से कनेक्शन को लेकर भी चर्चा में रहीं. दरअसल, राजकुमार संतोषी की फिल्म चाइना गेट से उन्हें बाहर कर दिया गया था. दावा किया जाता है कि अंडरवर्ल्ड डॉन छोटा राजन के इशारे में फिल्म में ममता की एंट्री दोबारा हो गई थी. इसके बाद ममता और अंडरवर्ल्ड के कनेक्शन की खबरें आम हो गईं. हालांकि, ममता ने इन खबरों को सिरे से खारिज कर दिया. हालांकि, साल 2000 के दौरान उन्होंने ड्रग माफिया विक्की गोस्वामी से शादी करके हर किसी को चौंका दिया. 


ड्रग तस्करी में भी सामने आया नाम


साल 2016 के दौरान ममता कुलकर्णी का नाम ड्रग रैकेट से भी जुड़ा था. दरअसल, उस दौरान केन्या एयरपोर्ट पर विक्की गोस्वामी और ममता कुलकर्णी को पुलिस ने गिरफ्तार किया था. साथ ही, दो हजार करोड़ रुपये के ड्रग रैकेट का खुलासा भी पुलिस ने किया था. हालांकि, ममता ने इसे साजिश करार दिया और इस मामले में उन्हें रिहा भी कर दिया गया था.


अब बिग बॉस 17 में जुड़ने की अटकलें


मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो ममता कुलकर्णी इस वक्त केन्या में हैं और जोगन बन चुकी हैं. अब चर्चा हो रही है कि ममता जल्द ही भारत लौटने वाली हैं और बिग बॉस 17 का हिस्सा बनने जा रही हैं. फिलहाल, शो के कंटेस्टेंट्स के नाम का खुलासा प्रीमियर के दिन ही किया जाएगा. बिग बॉस 17 के कंटेस्टेंट्स की बात करें तो ईशा मालवीय, शफक नाज, अंकिता लोखंडे, अंकिता के पति विक्की जैन, हर्ष बेनिवाल, ऐश्वर्या शर्मा, नील भट्ट, जय सोनी, ऋषभ जायसवाल, सचिन और सीमा हैदर के नाम पर चर्चा चल रही है. बिग बॉस 17 की शुरुआत 15 अक्टूबर से होगी.


Jawan OTT: 'जवान' के साथ अब सीधा आपके घर पर दस्तक देंगे Shah Rukh Khan, मजे में देखें 1100 करोड़ की यह फिल्म