Atul Kapoor Bigg Boss Fees: ‘बिग बॉस चाहते हैं...’, इस आवाज से तो आप बिल्कुल परिचित होंगे. ये वही आवाज है, जिससे सलमान खान (Salman Khan) के पॉपुलर शो ‘बिग बॉस’ के घर में बंद कंटेस्टेंट्स थर-थर कांपते हैं और हर आज्ञा का पालन करते हैं. भले ही सलमान खान इसे होस्ट करते हैं, लेकिन वास्तव में बिग बॉस के हर फैसले का सम्मान किया जाता है. अगर आप नहीं जानते हैं कि, बिग बॉस की आवाज निकालने वाले वह शख्स कौन हैं तो कोई बात नहीं, क्योंकि आज हम आपको असली बिग बॉस से भी मिलवाएंगे और उनकी सैलरी के बारे में भी बताएंगे.
कौंन हैं असली बिग बॉस?
बिग बॉस के घर में जिसकी रौबीली आवाज से पूरे घरवाले डरते हैं और उनके आदेशों का पालन करते हैं, वो अतुल कपूर (Atul Kapoor) की है. अतुल पेशे से एक वॉइस एक्टर हैं, जिन्होंने कई विदेशी और हिंदी फिल्मों को अपनी आवाज दी है. वह साल 2006 से बिग बॉस से जुड़े हैं. उन्होंने ‘आयरन मैन’ की तीनों सीरीज और ‘एवेंजर्स’ जैसी फिल्मों में अपनी आवाज दी है. साथ ही उन्होंने कुछ कार्टून शोज में भी अपनी आवाज का जादू चलाया. भले ही उनका चेहरा पॉपुलर नहीं है, लेकिन उनकी आवाज से हर कोई वाकिफ है.
असली बिग बॉस की सैलरी
जब भी बिग बॉस की शुरुआत होती है, सलमान खान और सभी कंटेस्टेंट्स की फीस की अटकलें लगाई जाने लगती हैं. आप ये तो जानते हैं कि, बिग बॉस को होस्ट करने के लिए सलमान खान कितना मोटा पैसा चार्ज करते हैं, लेकिन शायद ही आपको पता हो कि, बिग बॉस को आवाज देने वाले अतुल कपूर की भी सैलरी कम नहीं है. रिपोर्ट्स के मुताबिक, वह हर सीजन के लिए करीब 50 लाख रुपये चार्ज करते हैं.
बिग बॉस 16 में कंटेस्टेंट्स के साथ सख्ती
बिग बॉस का 16वां सीजन (Bigg Boss 16) 1 अक्टूबर 2022 से शुरू हो चुका है. खास बात ये है कि, इस बार बिग बॉस कंटेस्टेंट्स के प्रति काफी सख्त हैं और उनकी गलतियों पर उन्हें तुरंत सजा भी देते हैं. बिग बॉस की नजरें सभी कंटेस्टेंट्स पर 24 घंटे हैं. ऐसे में कोई भी कंटेस्टेंट जब गलती करता है तो बिग बॉस तुरंत उन्हें सजा देते हैं.
यह भी पढ़ें- इस TV एक्ट्रेस ने Sajid Khan को लेकर किया हैरान करने वाला खुलासा, बोलीं- उन्होंने मेरा टॉप ऊपर किया और फिर...