Lockdown: ईरान में फंसा मंदाना करीमी का परिवार, परेशान अभिनेत्री ने सरकार पर साधा निशाना
ईरान मूल की एक्ट्रेस मंदाना करीमी अपने परिवार के कारण काफी चिंतित है.मंदाना ने बताया है कि लॉकडाउन के कारण वो अपने घर नहीं जा पा रही हैं और इरान की सरकार वहां के लोगों का ध्यान नहीं रख रही है.
बिग बॉस फेम अभिनेत्री मंदाना करीमी इन दिनों लॉकडाउन के कारण काफी परेशान हो गई हैं. ईरान मूल की एक्ट्रेस मंदाना करीमी अपने परिवार के कारण काफी चिंतित है. दरअसल, इंटरनेशनल फ्लाइट्स बंद होने के कारण वो अपने घरवालों के पास नहीं जा पा रही हैं. दरअसल, मंदाना का परिवार इस वक्त दुनिया भर में फैली महामारी के कारण मुश्किल हालातों का सामना कर रहा है. ऐसे में मंदाना भी उनसे दूर हैं जो कि उनके लिए मुश्किलों का सबब बन गया है.
मंदाना करीमी ने इस बारे में बाक करते हुए कहा, "भारत में पिछले दो हफ्तों से यह हालात है लेकिन मैं पिछले 60 दिनों से इस सिचुएशन को झेल रही हूं. मेरी मां इस होली में यहां मेरे साथ होने वाली थीं लेकिन वे नहीं आ पाई. वहां उनके साथ हैंड सैनिटाइजर और दवा को लेकर बहुत परेशानी है. हम बस इंटरनेट के जरिए एक दूसरे से संपर्क कर पा रहे हैं. वहां बहुत बुरा हाल है."
View this post on Instagram
इसके साथही मंदाना ने इरान की सरकार पर भी निशाना साधा है. मंदाना ने कहा, "ईरान की सरकार लोगों की कुछ मदद नहीं कर रही है. सरकार के इस गैर-जिम्मेदार रवैये के कारण वहां की कम्युनिटी ने खुली दुकानों के आगे हैंड वॉश स्टेशंस बनाए हैं. वहां कोरोना का टेस्ट भी मौजूद नहीं है, इसलिए वे संक्रमित इंसान को आईसीयू ले जाते हैं जहां उनके इलाज का कोई ठिकाना नहीं है."
View this post on Instagram
आपको बता दें कि मंदाना इन दिनों मुंबई में हैं. बांद्रा में मंदाना का अपना घर है. वो कई सालों से मुंबई में ही रह रही हैं. मंदाना बोल्डनेस को लेकर खूब सुर्खियों में रहती हैं. मंदाना ने गौरव गुप्ता से शादी की थीं हालांकि उनकी शादी साल भर भी नहीं चल पाई और उन्होंने तलाक ले लिया था.