Bigg Boss 16: साजिद खान के बिग बॉस में आने से मंदाना करीमी ने छोड़ा बॉलीवुड, कहा- 'यहां महिलाओं की कोई इज्जत नहीं'
Mandana Karimi Quit Bollywood: यौन शोषण के आरोपी साजिद खान को सुपरहिट रिएलिटी शो बिग बॉस में देखकर परेशान हो गईं मंदाना करीमी. कहा बॉलीवुड में महिलाओं का कोई सम्मान ही नहीं है.
![Bigg Boss 16: साजिद खान के बिग बॉस में आने से मंदाना करीमी ने छोड़ा बॉलीवुड, कहा- 'यहां महिलाओं की कोई इज्जत नहीं' mandana karimi quit bollywood over sajid khan bigg boss 16 particpation controversy Bigg Boss 16: साजिद खान के बिग बॉस में आने से मंदाना करीमी ने छोड़ा बॉलीवुड, कहा- 'यहां महिलाओं की कोई इज्जत नहीं'](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/10/05/2148455f2230e97a04b7719a706e23be1664970516272505_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Mandana Karimi Quit Bollywood: बॉलीवुड एक्ट्रेस मंदाना करीमी (Mandana Karimi) ने बॉलीवुड से अपने संन्यास की घोषणा कर दी है. उन्होंने ये फैसला यौन शोषण के आरोपी फिल्म निर्देशक साजिद खान के बिग बॉस शो (Sajid Khan In Bigg Boss 16) में भाग लेने से दुखी होकर लिया है.
मंदाना ने मीडिया से साजिद खान के बिग बॉस जैसे रिएलिटी शो में कंटेस्टेंट बनने पर नाराजगी जाहिर की है. एक्ट्रेस ने ये कहकर बॉलीवुड छोड़ने का फैसला किया कि, वह ऐसी इंडस्ट्री में काम नहीं करना चाहतीं जहां महिलाओं के लिए कोई सम्मान नहीं है. मंदाना से पहले एक्ट्रेस शर्लिन चोपड़ा भी साजिद खान के बिग बॉस शो में आने पर गुस्सा जाहिर कर चुकी हैं.
एक आरोपी का जयकारों से स्वागत हुआ
मंदाना ने इस बारे में मीडिया से विस्तार से बात की. उनका कहना है कि फिल्म इंडस्ट्री में महिलाओं के लिए कोई सम्मान नहीं है, जहां मीटू के आरोपी और बदनाम फिल्म निर्माता साजिद खान का छोटे पर्दे के एक मंच पर जयकारों के साथ स्वागत किया जाता है. दरअसल, जब से साजिद खान को अभिनेता सलमान खान ने अपने रिएलिटी शो बिग बॉस में कंटेस्टेंट के तौर पर पेश किया है, तब से सोशल मीडिया पर हंगामा मच गया है.
लोगों ने चैनल के साथ-साथ निर्माताओं को भी मीटू के आरोपी को बुलाने पर गुस्सा जाहिर किया है. साजिद खान पर साल 2018 में मीटू आंदोलन (Metoo Movement) के तहत यौन शोषण के आरोप लगे थे. कई महिलाओं ने साजिद पर शोषण करने के आरोप लगाए थे और मंदाना करीमी भी उनमें से एक थीं.
मीटू आंदोलन से देश में नहीं आया कोई बदलाव
मंदाना ने हिंदुस्तान टाइम्स को दिए एक इंटरव्यू में कहा, "ईमानदारी से कहूं तो, मैं उसे फिर से सुर्खियों में देखकर हैरान नहीं हूं. आजकल लोग बदनाम होकर भी पैसा कमाने की सोच रखते हैं. कौन परवाह करता है? इससे पता चलता है कि भारत और कई अन्य देशों में मीटू आंदोलन से सच में कहीं कोई बदलाव नहीं आया."
वह आगे कहती हैं, "बस कुछ ही महिलाएं थीं, वे आईं, उन्होंने बात की थी लेकिन आगे कार्रवाई क्या हुई? इन लोगों का बहिष्कार कौन कर रहा है? कुछ होने वाला नहीं है. क्योंकि हम बात कर रहे हैं बड़ी इंडस्ट्री की, जो एक ऐसी जगह है जहां कोई किसी की मां, बॉयफ्रेंड, गर्लफ्रेंड या पति होता है. यहां ऐसा है कि 'तुम मेरी पीठ खुजलाओ, और मैं तुम्हारी पीठ खुजलाऊंगा."
महिला होने के नाते दुख पहुंचा
यह पूछे जाने पर कि वह बॉलीवुड छोड़ने का फैसला क्यों ले रही हैं ? इस पर ईरानी एक्ट्रेस ने बताया, "क्योंकि एक महिला होने के नाते, यह आसान नहीं है. मुझे यह देखने की जरूरत है कि मुझे कहां खुशी मिलती है क्योंकि जिंदगी किसी एक चीज के लिए समझौता करने के लिए बहुत छोटी है ... ऐसे लोग भी हैं जो समझौता करने के लिए राजी हो जाते हैं और अपना मुंह बंद रखते हैं, या आसपास की चीजों के बारे में बात नहीं करते हैं, यह सोचकर कि उस व्यक्ति को क्या फर्क पड़ेगा."
साजिद को शो में देख परेशान हो गईं थीं मंदाना
मंदाना के मुताबिक, वह साजिद खान को बिग बॉस शो में देखकर परेशान हो गई थीं. उन्होंने कहा- "यह मुझे दुखी करता है. सच कहूं तो यही वजह है कि मैंने पिछले सात महीनों से काम नहीं किया है. मैं अब और काम नहीं कर रही हूं. मैं किसी ऑडिशन में नहीं गई. मैं बॉलीवुड में काम नहीं करना चाहती. मैं ऐसी इंडस्ट्री में शामिल नहीं होना चाहती जहां महिलाओं के लिए कोई सम्मान नहीं है.” मंदाना आखिरी बार लॉक-अप रिएलिटी शो में नजर आई थीं.
ये भी पढ़ें-
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)