सोना महापात्रा से लेकर उर्फी जावेद तक....साजिद खान के खिलाफ इन सेलिब्रिटीज का फूटा गुस्सा, देखें किसने क्या कहा
Sajid Khan Controversy Over Bigg Boss 16: बिग बॉस 16 कंटेस्टेंट और फिल्म डायरेक्टर साजिद खान के खिलाफ सोशल मीडिया पर विवाद छिड़ गया है. बहुत से सेलिब्रिटीज साजिद को इस में शो में देख नाखुश हैं.
![सोना महापात्रा से लेकर उर्फी जावेद तक....साजिद खान के खिलाफ इन सेलिब्रिटीज का फूटा गुस्सा, देखें किसने क्या कहा mandana karimi urfi javed to sona mohapatra celebs reactions on sajid khan controversy bigg boss 16 सोना महापात्रा से लेकर उर्फी जावेद तक....साजिद खान के खिलाफ इन सेलिब्रिटीज का फूटा गुस्सा, देखें किसने क्या कहा](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/10/05/ee63e282469cf9839014c3a8fcd45e8f1664981532574505_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Celebrities Reactions On Sajid Khan Bigg Boss 16 Controversy: फिल्म डायरेक्टर साजिद खान (Sajid Khan) इन दिनों टीवी के सुपरहिट शो बिग बॉस सीजन 16 में नजर आ रहे हैं. साजिद लंबे समय से फिल्मों और मीडिया से दूर थे. साल 2018 में साजिद खान पर मीटू आंदोलन (Metoo Movement) के तहत यौन शोषण के आरोप लगे थे तबसे साजिद खान करीब चार घर बैठकर गुजारे. अब साजिद ने सलमान खान (Salman Khan Show) से छोटे पर्दे पर वापसी की है. इस बीच सोशल मीडिया पर साजिद के खिलाफ एक बहस छिड़ गई है. आम जनता समेत फिल्म इंडस्ट्री से सेलिब्रिटीज भी साजिद के खिलाफ जमकर ज़हर उगल रहे हैं.
ट्विटर पर ट्रोल हो रहे हैं साजिद खान
साजिद को ट्विटर पर ट्रोल (Sajid Khan Troll) किया जा रहा है, इतना ही नहीं साजिद को सपोर्ट करने वाले एक्टर्स को भी लोगों से खरी-खोटी सुननी पड़ रही हैं. इस बीच बहुत सेलेब्स ने साजिद के खिलाफ सोशल मीडिया पर अपना गुस्सा जाहिर किया. बहरहाल, आइए जानते हैं किसने क्या कहा?
सोना महापात्रा का फूटा गुस्सा
बॉलीवुड सिंगर सोना महापात्रा सोना महापात्रा (Sona Mohapatra) ने हाल में साजिद खान के बिग बॉस में आने पर गुस्सा जाहिर किया था. अपने हालिया इंस्टाग्राम पोस्ट में, उन्होंने लिखा, "भारत #नवरात्रि, #दुर्गा पूजा और # नारीत्व का जश्न मना रहा है. दूसरी ओर छोटे पर्दे पर सीरियल यौन शोषण अपराधियों को मंच देने वाले भारतीय टीवी चैनलों द्वारा #MeTo आंदोलन में महिलाओं की आवाज़ की अनदेखी की जा रही है. उन्होंने सीरियल अपराधियों में साजिद खान, अनु मलिक, विकास बहल, सुहेल सेठ, कैलाश खेर. के नाम लिखें."
View this post on Instagram
सोशल मीडिया स्टार जेनिस सेक्युएरा (Janice Sequeira) ने भी साजिद खान के खिलाफ उनकी हरकतें बयां करते हुए एक ट्वीट किया था. इसी ट्वीट को शेयर करते हुए सोना महापात्रा ने अपनी बात कही थी.
- Whipped out his penis at parties.
— Janice Sequeira (@janiceseq85) October 2, 2022
- Asked female actors to send nudes as part of casting.
- Talked in a sexually degrading manner to women.
- Watched porn in front of his female staff.
Just a few things this filmmaker turned reality contestant has been accused of 🤮
बिग बॉस ओटीटी में नजर आ चुकीं उर्फी जावेद (Urfi Javed) ने 'मी टू' के आरोपी साजिद खान के बिग बॉस 16 में शामिल होने पर अपनी प्रतिक्रिया दी थी. अभिनेत्री ने चैनल और निर्माताओं की 'यौन शोषण आरोपियों का समर्थन' करने के लिए निंदा की. उर्फी ने सोशल मीडिया पर लंबा पोस्ट शेयर करके साजिद के बिग बॉस में आने को शर्मनाक बताया.
मंदाना करीमी ने छोड़ा बॉलीवुड
बॉलीवुड एक्ट्रेस मंदाना करीमी (Mandana karimi) ने साजिद खान के बिग बॉस शो में कंटेस्टेंट बनने के बाद फिल्म इंडस्ट्री ही छोड़ दी. उन्होंने इस घटना पर दुख जाहिर किया. मंदाना करीमी का कहना था कि फिल्म इंडस्ट्री में महिलाओं के लिए कोई सम्मान नहीं है, जहां मीटू के आरोपी और बदनाम फिल्म निर्माता साजिद खान का छोटे पर्दे के एक मंच पर जयकारों के साथ स्वागत किया जाता है. कई महिलाओं ने साजिद पर शोषण करने के आरोप लगाए थे और मंदाना करीमी भी उनमें से एक थीं.
सलमान पर भड़कीं शर्लिन चोपड़ा
साजिद खान के बिग बॉस में आने पर एक्ट्रेस शर्लिन चोपड़ा (Sherlyn Chopra) ने ट्वीट कर सलमान खान के इस फैसले पर सवाल खड़े किए. शर्लिन ट्वीट किया, "अगर साजिद ने सलमान खान सर के करीबी या उनकी जान-पहचान की किसी लड़की को मोलेस्ट किया होता तो क्या वह उन्हें तब भी बिग बॉस के घर के अंदर जाने की अनुमति देते? उन लड़कियों का क्या, जिन्होंने यह दर्द झेला, साजिद के साथ जो उनका शॉकिंग एक्स्पीरियंस रहा?"
If Sajid had ever molested a girl close/known to @BeingSalmanKhan sir, would he ever have allowed the molester to enter into the house of BB???
— Sherlyn Chopra (शर्लिन चोपड़ा)🇮🇳 (@SherlynChopra) October 4, 2022
What about the pain & sorrow of all those women who have dared to share their dreadful, shocking experiences with Sajid? #BiggBoss16
टीवी एक्ट्रेस शाहनाज गिल और कश्मीरा शाह ने साजिद खान को सपोर्ट किया तो यूजर्स ने उनकी क्लास लगा दी थी.
#ShehnaazGill supporting him just because he offered him a film shameless women! #Sajidkhan #BiggBoss16 #Metoo pic.twitter.com/xZWixjV5GW
— #𝐀𝐥𝐛𝐞𝐥𝐚 (@iamAlbela_) October 1, 2022
ट्विटर पर ज्यादातर यूजर्स साजिद खान को शो से बाहर निकालने की अपील करते नजर आए थे.
Can we all unite together to throw #SajidKhan out of the house in the first week, please? It irks me so much when molesters are given the chance to clear their image!!!!!
— BB Neutral (@BB_Neutral02) October 1, 2022
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![शिवाजी सरकार](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/5635d32963c9cc7c53a3f715fa284487.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)