Celebrities Reactions On Sajid Khan Bigg Boss 16 Controversy: फिल्म डायरेक्टर साजिद खान (Sajid Khan) इन दिनों टीवी के सुपरहिट शो बिग बॉस सीजन 16 में नजर आ रहे हैं. साजिद लंबे समय से फिल्मों और मीडिया से दूर थे. साल 2018 में साजिद खान पर मीटू आंदोलन (Metoo Movement) के तहत यौन शोषण के आरोप लगे थे तबसे साजिद खान करीब चार घर बैठकर गुजारे. अब साजिद ने सलमान खान (Salman Khan Show) से छोटे पर्दे पर वापसी की है. इस बीच सोशल मीडिया पर साजिद के खिलाफ एक बहस छिड़ गई है. आम जनता समेत फिल्म इंडस्ट्री से सेलिब्रिटीज भी साजिद के खिलाफ जमकर ज़हर उगल रहे हैं.
ट्विटर पर ट्रोल हो रहे हैं साजिद खान
साजिद को ट्विटर पर ट्रोल (Sajid Khan Troll) किया जा रहा है, इतना ही नहीं साजिद को सपोर्ट करने वाले एक्टर्स को भी लोगों से खरी-खोटी सुननी पड़ रही हैं. इस बीच बहुत सेलेब्स ने साजिद के खिलाफ सोशल मीडिया पर अपना गुस्सा जाहिर किया. बहरहाल, आइए जानते हैं किसने क्या कहा?
सोना महापात्रा का फूटा गुस्सा
बॉलीवुड सिंगर सोना महापात्रा सोना महापात्रा (Sona Mohapatra) ने हाल में साजिद खान के बिग बॉस में आने पर गुस्सा जाहिर किया था. अपने हालिया इंस्टाग्राम पोस्ट में, उन्होंने लिखा, "भारत #नवरात्रि, #दुर्गा पूजा और # नारीत्व का जश्न मना रहा है. दूसरी ओर छोटे पर्दे पर सीरियल यौन शोषण अपराधियों को मंच देने वाले भारतीय टीवी चैनलों द्वारा #MeTo आंदोलन में महिलाओं की आवाज़ की अनदेखी की जा रही है. उन्होंने सीरियल अपराधियों में साजिद खान, अनु मलिक, विकास बहल, सुहेल सेठ, कैलाश खेर. के नाम लिखें."
सोशल मीडिया स्टार जेनिस सेक्युएरा (Janice Sequeira) ने भी साजिद खान के खिलाफ उनकी हरकतें बयां करते हुए एक ट्वीट किया था. इसी ट्वीट को शेयर करते हुए सोना महापात्रा ने अपनी बात कही थी.
बिग बॉस ओटीटी में नजर आ चुकीं उर्फी जावेद (Urfi Javed) ने 'मी टू' के आरोपी साजिद खान के बिग बॉस 16 में शामिल होने पर अपनी प्रतिक्रिया दी थी. अभिनेत्री ने चैनल और निर्माताओं की 'यौन शोषण आरोपियों का समर्थन' करने के लिए निंदा की. उर्फी ने सोशल मीडिया पर लंबा पोस्ट शेयर करके साजिद के बिग बॉस में आने को शर्मनाक बताया.
मंदाना करीमी ने छोड़ा बॉलीवुड
बॉलीवुड एक्ट्रेस मंदाना करीमी (Mandana karimi) ने साजिद खान के बिग बॉस शो में कंटेस्टेंट बनने के बाद फिल्म इंडस्ट्री ही छोड़ दी. उन्होंने इस घटना पर दुख जाहिर किया. मंदाना करीमी का कहना था कि फिल्म इंडस्ट्री में महिलाओं के लिए कोई सम्मान नहीं है, जहां मीटू के आरोपी और बदनाम फिल्म निर्माता साजिद खान का छोटे पर्दे के एक मंच पर जयकारों के साथ स्वागत किया जाता है. कई महिलाओं ने साजिद पर शोषण करने के आरोप लगाए थे और मंदाना करीमी भी उनमें से एक थीं.
सलमान पर भड़कीं शर्लिन चोपड़ा
साजिद खान के बिग बॉस में आने पर एक्ट्रेस शर्लिन चोपड़ा (Sherlyn Chopra) ने ट्वीट कर सलमान खान के इस फैसले पर सवाल खड़े किए. शर्लिन ट्वीट किया, "अगर साजिद ने सलमान खान सर के करीबी या उनकी जान-पहचान की किसी लड़की को मोलेस्ट किया होता तो क्या वह उन्हें तब भी बिग बॉस के घर के अंदर जाने की अनुमति देते? उन लड़कियों का क्या, जिन्होंने यह दर्द झेला, साजिद के साथ जो उनका शॉकिंग एक्स्पीरियंस रहा?"
टीवी एक्ट्रेस शाहनाज गिल और कश्मीरा शाह ने साजिद खान को सपोर्ट किया तो यूजर्स ने उनकी क्लास लगा दी थी.
ट्विटर पर ज्यादातर यूजर्स साजिद खान को शो से बाहर निकालने की अपील करते नजर आए थे.