Mandar Chandwadkar Revelation: तारक मेहता का उल्टा चश्मा (Taarak Mehta Ka Ooltah Chashmah) में आत्माराम भिड़े की भूमिका निभाने वाले मंदार चांदवड़कर (Mandar Chandwadkar) शो के 14 साल पूरे होने पर सेलिब्रेशन के मूड में नजर आ रहे हैं. मंदार ने दर्शकों का शुक्रियाअदा किया है उनके शो को इतना प्यार देने के लिए. मंदार जो इंजिनियरिंग छोड़ दुबई से इंडिया में एक्टर बनने के लिए शिफ्ट हो गए थे. उन्होंने कहा कि उनका रिस्क लेना कामयाब साबित हुआ. एक्टर ने कहा 14 सालों से जो दर्शकों ने अनके शो को प्यार दिया है और सपोर्ट किया है उसके लिए वो बहुत आभारी हैं. एक्टर ने कहा कि दर्शक इतने सालों बाद भी हमें पहले की तरह ही प्यार करते हैं.


मंदार (Mandar) ने आगे कहा कि मैं भगवान से प्रार्थना करता हूं कि दर्शक हमें ऐसे ही प्यार करते रहें और हम उन्हें ऐसे ही एंटरटेन करते रहें. बहुत से लोग इस बारे में नहीं जानते होंगि कि तारक मेहता का उल्टा चश्मा शो में आत्माराम भिड़े की भूमिका निभाने वाले मंदार चांदवड़कर (Mandar Chandwadkar) मैकेनिकल इंजीनियर हैं, जो पहले दुबई में वर्किंग थे. उन्होंने इंजिनियरिंग छोड़ दी और मुंबई आकर एक्टिंग में अपना करियर बनाने लगे. हालांकि एक्टर को इस बात का बिल्कुल भी दुख नहीं है, उनका कहना है जो रिस्क उन्होंने लिया वो सक्सेसफुल साबित हुआ.






ये भी पढ़ें:- Diljit Dosanjh को फैन ने दिया मजेदार बिजनेस प्रपोजल, सिंगर ने कहा- 'सोचता हूं इसके बारे में'


एक्टर का कहना है कि आपको हमेशा ही अपने पैशन को अपना करियर बनाना चाहिए और मैंने उसे ही फॉलो किया. वैसे तो ये काफी रिस्की फैसला था उस वक्त, जब मैंने साल 2000 में  दुबई से मुंबई वापस आने का फैसला लिया था. उस वक्त ये काफी मुश्किल फैसला था क्योंकि काफी कम चैनल हुआ करते थे तब. लेकिन मुझे हमेशा यही लगता था कि अपने पैशन को फॉलो करना है और एक्टर बनना है. मंदार (Mandar Chandwadkar) ने कहा कि साल 2000 से 2008 तक उन्हें काफी स्ट्रगल करना पड़ा. हालांकि खुशी की बात है कि वो सब सफल हुआ. एक्टर ने बताया कि उनके स्ट्रगल के बाद तारक मेहता मिला.


ये भी पढ़ें:- बस कंडक्टरी करने वाले Johnny Walker से पहली बार मिलकर नाराज़ हो गए थे Guru Dutt, ये थी वजह!