पति राज की दूसरी डेथ एनिवर्सरी पर इमोशनल हुईं Mandira Bedi, प्यारी तस्वीरें शेयर कर लिखा- 'हम आपको याद करते हैं'
Mandira Bedi: मंदिरा बेदी के पति राज कौशल का आज ही के दिन दो साल पहले निधन हो गया था. पति की दूसरी बरसी पर एक्ट्रेस काफी इमोशनल नजर आईं और उन्होंने इंस्टा पर पति संग यादगार तस्वीरें भी शेयर की.
![पति राज की दूसरी डेथ एनिवर्सरी पर इमोशनल हुईं Mandira Bedi, प्यारी तस्वीरें शेयर कर लिखा- 'हम आपको याद करते हैं' Mandira Bedi became emotional on husband Raj Kaushal second death anniversary, shared lovely pictures on instagram पति राज की दूसरी डेथ एनिवर्सरी पर इमोशनल हुईं Mandira Bedi, प्यारी तस्वीरें शेयर कर लिखा- 'हम आपको याद करते हैं'](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/06/30/a8a62f5cc8153fd97ef43e3c096febf91688107644326209_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Mandira Bedi On Her Husband Death Anniversary: मंदिरा बेदी के पति राज कौशल की आज दूसरी डेथ एनिवर्सरी है. आज से दो साल पहले राज ने हमेशा-हमेशा के लिए दुनिया को अलविदा कह दिया था. मंदिरा के पति राज ने कई फिल्मों का डायरेक्शन किया था. वहीं मंदिरा बेदी अपने पति राज कौशल की दूसरी बरसी पर इमोशनल नजर आई और उन्होंने दिवंगत राज के के साथ कुछ हैप्पी यादों की एक पोस्ट सोशल मीडिया पर शेयर की है.
पति की दूसरी एनिवर्सरी पर इमोशनल हुईं मंदिरा बेदी
मंदिरा ने अपने दिवंगत पति राज कौशल की दूसरी डेथ एनिवर्सरी पर उन्हें याद करते हुए सोशल मीडिया पर अपनी और बच्चों तारा और वीर के साथ उनकी कुछ प्यारी तस्वीरें शेयर की हैं. मंदिरा ने इन तस्वीरों को पोस्ट करने के साथ एक छोटा सा नोट भी लिखा. उन्होंने लिखा, "आपने हमें 2 साल पहले इसी दिन छोड़ दिया था... हम आपको याद करते हैं राजू "
View this post on Instagram
मंदिरा की पोस्ट पर सेलेब्स और फैंस कर रहे कमेंट
मंदिरा के दोस्त और एक्ट रोहित रॉय ने उनकी पोस्ट पर रिएक्ट करते हुए लिखा, "मैंडी आपके साथ", और कई और दूसरे लोगों ने भी मंदिरा और उनके फैमिली के लिए अपनी संवेदनाएं और सपोर्ट शेयर किया. उनके फैंस ने भी पोस्ट पर कमेंट किया. एक फैन ने लिखा, “यहां तक कि मुझे भी ऐसा ही महसूस हुआ जब मेरे पति ने हमें छोड़ दिया. स्ट्रॉन्ग बनो..आपको और बच्चों को ढेर सारा प्यार.” एक और ने कमेंट में लिखा “आप बहुत मजबूत महिला हैं. भगवान आप पर हमेशा अपना आशीर्वाद बनाए रखें.”
मंदिरा के पति राज का साल 2021 में हो गया था निधन
बता दें कि मंदिरा बेदी के पति और फिल्म मेकर राज कौशल का साल 2021 में दिल का दौरा पड़ने से निधन हो गया था. पति के जाने के बाद मंदिरा बेदी अपने बच्चों की जिम्मेदारी अकेले संभाल रही हैं. वह अपने बच्चों तारा और वीर के लिए ताकत और स्तंभ बनीं.
यह भी पढ़ें:- Chandramukhi: कंगना रनौत की फिल्म 'चंद्रमुखी 2' की रिलीज डेट अनाउंस, इस खास मौके पर सिनेमाघरों में देगी दस्तक
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)