Mandira Bedi: मंदिरा ने बेदी ने हैप्पी फैमिली की फोटो शेयर कर कही दिल की बात, फैंस भी हुए इमोशनल
बॉलीवुड एक्ट्रेस मंदिरा बेदी ने सोशल मीडिया पर परिवार के साथ एक फोटो शेयर की है जिसमें परिवार को उनका साथ देने के लिए धन्यवाद कहा.
![Mandira Bedi: मंदिरा ने बेदी ने हैप्पी फैमिली की फोटो शेयर कर कही दिल की बात, फैंस भी हुए इमोशनल mandira bedi shares family photo with a emotional massage Mandira Bedi: मंदिरा ने बेदी ने हैप्पी फैमिली की फोटो शेयर कर कही दिल की बात, फैंस भी हुए इमोशनल](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2021/07/22/5cf93355cf442ae9b59447712af43c67_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
टीवी एक्ट्रेस मंदिरा बेदी पति राज कौशल के निधन के बाद जिन्दगी के सबसे बुरे दौर से गुजर रही हैं और खुद को एक बार फिर से संभालने की कोशिश कर रही हैं, और इस कोशिश में उनके परिवार के सदस्य और दोस्त उनका साथ दे रहे हैं. हाल ही में उन्होंने सोशल मीडिया पर परिवार के साथ एक फोटो शेयर की, और इमोशनल मैसेज शेयर किया.
परिवार के साथ शेयर की फोटो
मंदिरा ने अपने परिवार के साथ जो फोटो शेयर की है उसमें उनके दो बच्चे और माता-पिता दिखाई दे रहे हैं. सभी के चेहरे पर मुस्कुराहट हैं. मंदिरा भी मुस्कुराने की कोशिश कर रही हैं लेकिन उनकी आंखों में छुपे दर्द को तस्वीर मे भी महसूस किया जा सकता है. मंदिरा ने इस फोटो के साथ कैप्शन में लिखा “केवल प्यार.. मैं अपने प्यार के लिए परिवार की बहुत आभारी हूं..आपको प्यार, दया और सपोर्ट के लिए शुक्रिया”
https://www.instagram.com/p/CRlrTf1Fdww/
फैंस ने किया मंदिरा को सपोर्ट
मंदिरा की इस पोस्ट को अब तक एक लाख से ज्यादा लोग लाइक कर चुके हैं. और उन्हे अपना समर्थन दे रहे हैं. कई फैंस ने हार्ट इमोजी के साथ मंदिरा का साथ देने की कोशिश की.
मंदिरा के पति राज कौशल का 30 जून को हार्ट अटैक से निधन हो गया था. पति की अचानक मौत से मंदिरा बुरी तरह टूटी नजर आईं. वो उन्हें कितना प्यार करती थी इसका अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि उन्होंने खुद उनके अंतिम संस्कार की सारी रस्मे की थीं.
ये भी पढ़े-
करोड़ों की मालकिन हैं देओल परिवार की छोटी बहू तानिया आहूजा, जीती है ऐशो आराम से भरी लग्जरी लाइफ
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)