Mandira Bedi On Late Husband Raj Kaushal: टीवी की दुनिया से लेकर फिल्मों और फिर क्रिकेट ग्राउंड तक अपने नाम के झंडे गाड़ने वाली मंदिरा बेदी ने अपनी अलग पहचान बनाई है. साल 1999 में मंदिरा बेदी ने राज कौशल से शादी की थी और साल 2011 में इस कपल ने अपने पहले बच्चे की अनाउंसमेंट की. मंदिरा और राज को एक बेटा हुआ जिसका नाम विर है. साल 2013 में मंदिरा बेदी और उनके पति ने एक 4 साल की बच्ची को गोद लिया था जिसका नाम तारा बेदी कौशल है.
पति की मौत के सदमे से नहीं उबर पाई मंदिरा
साल 2021 में मंदिरा बेदी के पति राज कौशल का निधन हार्ट अटैक आने के कारण हो गया था. हाल ही में मंदिरा ने पति की मौत के 3 साल बाद इस पर खुलकर बात की है. ह्यूमन्स ऑफ बॉम्बे के साथ एक इंटरव्यू में मंदिरा ने बताया कि, 'वह हर दिन उनके बारे में सोचती है, लेकिन उन्हें अपने बच्चों के लिए जीना है. पहला साल सबसे मुश्किल था, पति की मौत के बाद के पहले साल में पहली दिवाली, पहला बर्थडे, पहला क्रिसमस, पहला नया साल, पहली सालगिरह से निपटना काफी मश्किल था.
एक्ट्रेस ने आगे कहा कि, 'इससे बाहर निकलने का एकमात्र रास्ता है. बेशक, मैं और मेरे बच्चे हर दिन उनके बारे में सोचते हैं. ऐसा नहीं है कि हम उन्हें भूल गए हैं.' मंदिरा ने कहा कि 'समय के साथ उन्होंने दुख से तालमेल बिठाना सीख लिया है, लेकिन ये सफर आसान नहीं था. बीच-बीच में वह कुछ ऐसा देखती या सुनती थी जो उन्हें राज की याद दिलाता था. उन्होंने इससे निपटने के लिए थेरेपी ली और काम में भी मन लगाकर रखा, लेकिन अब वह बहुत मजबूत है और पहले साल की तरह टूटेगी नहीं.'
'पति के खोने का दुख हमेशा रहेगा'
मंदिरा ने आगे कहा कि अपने पति की मौत के ठीक दो महीने बाद उन्होंने अपने परिवार का सपोर्ट करने के लिए काम करना शुरू कर दिया था. मुझे अपने परिवार और खुद का सपोर्ट करना था, मुझे अपने बच्चों के लिए ऐसा करने की जरूरत थी. एक्ट्रेस ने कहा कि उन्हें अपने पति के खोने का दुख हमेशा रहेगा, लेकिन अभी तक वह इससे काफी हद तक निपट चुकी हैं. हालांकि वह किशोर कुमार के गाने नहीं सुन सकती क्योंकि वे उसे राज की याद दिलाते हैं.'
बता दें कि 1994 में दूरदर्शन पर मंदिरा बेदी पहली बार मंदिरा बेदी 'शांति' में नजर आई थीं. इसके अगले ही साल उन्हें यश चोपड़ा की फिल्म डीडीएलजे मिली और यहां से इनकी किस्मत काफी बदल गई. साल 2003 में सोनी के साथ इन्होंने स्पोर्ट्स में अपना करियर शुरू किया. मंदिरा पहली महिला स्पोर्ट्स कमेंटेटर हैं. इन्होंने बतौर एक्ट्रेस, एंकर, होस्ट काम किया हुआ है.
यह भी पढ़ें: हनी सिंह ने Sonakshi- Zaheer की शादी कर दी कन्फर्म, कपल को बधाई देते हुए लिखा- 'वेडिंग जरूर अटेंड करूंगा'