Maniesh Paul Struggle Story: मनीष पॉल (Maniesh Paul) ना सिर्फ एक अच्छे एंकर हैं, बल्कि वो अच्छे मॉडल, सिंगर, होस्ट, टीवी प्रेजेंटर और बेहद ही शानदार कॉमेडियन भी हैं. मनीष के करियर की शुरुआती दौर पर गौर करें तो उन्होंने वीजे-आरजे के तौर पर करियर की शुरुआत की थी. आज जो भी उनकी पहचान है, उसे उन्होंने खुद के दम पर बनाई है. इसके पीछे उनकी मेहनत और स्ट्रगल ही है. इंडस्ट्री में मनीष पॉल (Maniesh Paul) अब उस मुकाम पर हैं, जहां वो किसी पहचान के बिल्कुल भी मोहताज नहीं हैं. हालांकि आज जिस मुंबई में वो शोहरत और इज्जत के साथ रहते हैं, उसी मायानगरी में एक वक्त ऐसा भी था जब उन्हें बेरोजगारी का सामना करना पड़ा था. आज यानी 3 अगस्त को मनीष पॉल अपना 40वां बर्थडे सेलिब्रेट कर रहे हैं. आइए जानते हैं उनके बारे में कुछ दिलचस्प बातें...


मनीष पॉल (Maniesh Paul Birth) का जन्म दिल्ली में 3 अगस्त 1981 में हुआ था. देखा जाए तो मनीष की गिनती उन सेलेब्स में होती है जिन्होंने स्टारडम से पहले काफी मुश्किलों का सामना किया है. मनीष लगातार अपनी मेहनत के दम पर आगे बढ़ते हुए नजर आ रहे हैं. कॉमेडियन ने छोटे पर्दे से अब बड़े पर्दे की तरफ रुख कर लिया है. हाल ही में जुग जुग जियो (Jug Jug Jiyo) रिलीज हुई थी, मनीष ने इस फिल्म में शानदार एक्टिंग कर हर किसी का दिल जीत लिया.






ये भी पढ़ें:- Koffee With Karan 7: एक्स-वाइफ किरण राव के साथ रिश्ते पर बोले आमिर खान, कहा- 'हम लोग हमेशा ही परिवार रहेंगे'



बता दें दिल्ली के एपीजे से मनीष (Maniesh Paul) ने पढ़ाई की है और उन्होंने टूरिज्म में बीए दिल्ली यूनिवर्सिटी से की. इसी दौरान वो कल्चरल इवेंट के होस्ट पर काफी पॉपुलर हो गए थे. मनीष के दोस्त उनसे कहा करते थे जब तुम स्टेज पर उतरते हो तो समां बांध देते हो. मनीष ने दोस्तों की बात सुनी और यही उनकी लाइफ में सबसे बड़ा टर्निंग प्वाइंट भी साबित हो गया. उसके बाद मनीष ने मुंबई का रुख कर लिया. मालूम हो सबसे पहले मनीष को साल 2002 में स्टार प्लस के शो संडे टैंगो को होस्ट करने का मौका मिला था. उसी दौरान मनीष ने वीजे के तौर पर जी म्यूजिक पर भी काम किया.






मनीष (Maniesh Paul) का सफर यही नहीं रुका, वो आरजे बनकर रेडियो सिटी पर मॉर्निंग सो भी होस्ट किया करते थे. जब मनीष खुद को स्टेब्लिश कर रहे थे, उसी दौरान उन्होंने अपनी स्कूल टाइम की गर्लफ्रेंड संग सात फेरे ले लिए. इन दोनों की शादी 2007 में हुई थी, ये दौर वो था जब मनीष को कभी काम मिला करता था और कभी नहीं. मनीष ने एक इंटरव्यू के दौरान इस बारे में बात करते हुए कहा था कि साल 2008 में उनके पास बिल्कुल भी काम नहीं था. उस दौरान आलम तो ये था कि घर का किराया देने के लिए भी उनके पास पैसे नहीं हुआ करते थे.






हालांकि इस मुश्किल भरे वक्त में मनीष (Maniesh Paul Wife) का साथ उनकी वाइफ ने कभी भी नहीं छोड़ा, कहीं ना कहीं यही वजह है कि ये कपल आज करोड़ों का मालिक बन बैठा है. वैसे तो मनीष पॉल को थोड़ा बहुत काम मिल ही जाया करता था, लेकिन उनकी लाइफ डांस इंडिया डांस शो ने बदल कर रख दी.,  इस शो के होस्ट के तौर पर मनीष 2012 से 2020 तक नजर आए. इतना ही नहीं एक मीडिया रिपोर्ट कि मानें तो मनीष को हर सीजन होस्ट करने के लिए डेढ़ करोड़ की फीस मिला करती थी. उसके बाद मनीष पॉल को कई टीवी शो का हिस्सा बनते हुए देखा गया. साल 2010 में अक्षय कुमार (Akshay Kumar ) और कैटरीना कैफ (Katrina Kaif) की फिल्म तीस मार खां में भी मनीष नजर आए थे.


ये भी पढ़ें:- पैपराजी को देखकर Taimur Ali Khan मां Kareena Kapoor से पूछते हैं ऐसे अजीब सवाल, एक्ट्रेस ने किया खुलासा