Netflix के नए प्रोजेक्ट ‘फ्रीडम’ में मनीषा कोइराला, हुमा कुरैशी के साथ नजर आएंगे नसीरुद्दीन शाह
अब नेटफ्लिक्स ने अपने नए प्रोजेक्ट के बारे में हाल ही में खुलासा किया है. बृहस्पतिवार को दिबाकर बनर्जी की फिल्म ‘फ्रीडम’ के कलाकारों के नामों की घोषणा की. इस फिल्म में नसीरुद्दीन शाह, मनीषा कोइराला, हुमा कुरैशी और कल्कि कोचलिन नजर आएंगी.
चर्चित ऑनलाइन प्लेटफॉर्म नेटफ्लिक्स दर्शकों के मनोरंजन का डोज पूरा करने की बखूबी कोशिश कर रहा है. यह प्लेटफॉर्म न सिर्फ सीरीज बल्कि फिल्मों को भी रिलीज करने का एक जरिया दे रहा है. बॉलीवुड के कई दिग्गज फिल्मकार अपनी फिल्मों को नेटफ्लिक्स पर रिलीज कर चुके हैं. हाल ही में आई फिल्म 'घोस्ट स्टोरी' के जरिए दिबाकर बैनर्जी, जोया अख्तर, करण जौहर और अनुराग कश्यप ने अपनी-अपनी कहानी को पेश किया है.
अब नेटफ्लिक्स ने अपने नए प्रोजेक्ट के बारे में हाल ही में खुलासा किया है. बृहस्पतिवार को दिबाकर बनर्जी की फिल्म ‘फ्रीडम’ के कलाकारों के नामों की घोषणा की. इस फिल्म में नसीरुद्दीन शाह, मनीषा कोइराला, हुमा कुरैशी और कल्कि कोचलिन नजर आएंगी. नेटफ्लिक्स की प्रेस विज्ञप्ति के अनुसार दिव्या दत्ता, जोया हुसैन, शशांक अरोड़ा और नीरज कबि भी इस फिल्म का हिस्सा होंगे.
‘फ्रीडम’ की तीन कहानियों में एक परिवार के इतिहास का पता चलता है, जो भारत के व्यक्तिगत और वैचारिक इतिहास के साथ गहराई से जुड़े हुए हैं. दिबाकर ने कहा कि यह फिल्म मध्यम वर्गीय लोगों की कहानी है. यह फिल्म इसी वर्ष नेटफ्लिक्स पर प्रसारित होगी.
यहां पढ़ें
VIDEO: कसीनो पहुंचीं सपना चौधरी ने किया ऐसा जबरदस्त डांस, तेजी से वायरल हो रहा ये वीडियो
बिग बॉस में पहुंचे कृष्णा अभिषेक, कहा- आरती के भाई के तौर पर पहचाने जाने से खुश हूं