इस सीरियल से टीवी पर 'प्रतिज्ञा' कर रही हैं वापसी, एक्ट्रेस Pooja Gor ने शो को लेकर किया ये खुलासा
Pratigya Fame Pooja Gor: पूजा गौर ने बताया कि जल्द ही वह ओटीटी शो गन्स एंड गुलाब्स में दुलकर सलमान के साथ काम करने और टीवी पर लौटने वाली हैं. अब एक्ट्रेस अपने लिए डिजिटल दुनिया में मौके तलाश रही हैं.
![इस सीरियल से टीवी पर 'प्रतिज्ञा' कर रही हैं वापसी, एक्ट्रेस Pooja Gor ने शो को लेकर किया ये खुलासा mann kee awaaz pratigya fame pooja gor talks about her tv show guns and gulaabs इस सीरियल से टीवी पर 'प्रतिज्ञा' कर रही हैं वापसी, एक्ट्रेस Pooja Gor ने शो को लेकर किया ये खुलासा](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/09/12/315559aa5e7be2e2e4490833085cc4f31694526297188618_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
TV Show Guns And Gulaabs: टीवी के चर्चित सीरियल 'मन की आवाज' में प्रतिज्ञा फेम पूजा गौर ने फैंस के दिलों में अपनी खास पहचान बनाई है. पूजा गौर को आज भी लोग प्रतिज्ञा के नाम से ही जानते हैं. फिलहाल भी पूजा गौर अपने करियर के दिलचस्प मोड़ में हैं और आने वाले समय में वह काफी एक्साइटिंग रोल में नजर आएंगी.
इस सीरियल से टीवी पर 'प्रतिज्ञा' कर रही हैं वापसी
एक्ट्रेस ने बताया कि जल्द ही वह ओटीटी शो, गन्स एंड गुलाब्स में दुलकर सलमान के साथ काम करने और टीवी पर लौटने वाली हैं. अब एक्ट्रेस अपने लिए डिजिटल दुनिया में मौके तलाश रही हैं. पूजा ने बताया कि अगर मेरी रुचि के हिसाब से मुझे रुचि मिलती है तो मै टीवी पर फिक्शन और नॉन फिक्शन दोनों तरह के शो करने के लिए मैं तैयार हूं. पूजा ने बताया कि फिलहाल वह अनुभव सिन्हा के ओटीटी शो फ्लाइट इनटू फीयर की शूटिंग कर रही हैं.
पूजा गौर ने शो को लेकर किया ये खुलासा
इस शो में पूजा एक्टर विजय वर्मा के साथ स्क्रीन शेयर करती हुईं नजर आएंगी. बता दें कि पूजा गौर ने स्टार प्लस पर आने वाले टीवी सीरियल 'मन की आवाज: प्रतिज्ञा' टीवी इंडस्ट्री में अपनी एक अलग पहचान बनाई थी. पूजा गौर अपने फैंस के साथ सोशल मीडिया पर कनेक्ट रहती हैं. यही वजह है कि फैंस एक्ट्रेस की हर एक पोस्ट पर खूब प्यार लुटाते हैं.
फैंस पूजा को दोबारा टीवी पर देखने के लिए बेताब
पूजा को घर-घर प्रतिज्ञा के नाम से जाना जाने लगा. फैंस पूजा को दोबारा टीवी पर देखने के लिए बेताब हैं और उनके अपकमिंग प्रोजेक्टस को लेकर काफी क्यूरियस हैं. साल 2018 में पूजा ने केदारनाथ से अपना बॉलीवुड डेब्यू किया था.
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![अनिल चमड़िया](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/4baddd0e52bfe72802d9f1be015c414b.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)