Mannara Chopra ने साड़ी पहन किया ऐसा डांस, कमेंट सेक्शन में Abhishek Kumar ने कर डाला फ्लर्ट
Mannara Chopra Video: मन्नारा चोपड़ा अपनी क्यूट हरकतों की वजह से काफी पसंद की जाती हैं. इस बार एक्ट्रेस ने अपने डांस से सभी को इंप्रेस किया है. वहीं अभिषेक कुमार भी उन पर फिदा होते नजर आए हैं.
![Mannara Chopra ने साड़ी पहन किया ऐसा डांस, कमेंट सेक्शन में Abhishek Kumar ने कर डाला फ्लर्ट Mannara Chopra Dance wearing saare abhishek kumar commented oye hoye on video Mannara Chopra ने साड़ी पहन किया ऐसा डांस, कमेंट सेक्शन में Abhishek Kumar ने कर डाला फ्लर्ट](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/04/23/cba05ef18db14d5df9d70456cccd38c41713845772918895_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Mannara Chopra Video: एक्ट्रेस मन्नारा चोपड़ा 'बिग बॉस 17' के बाद से हर तरफ छाई हुई हैं. मन्नारा की फैन फॉलोइंग में भी खूब इजाफा देखने को मिलता है. उनकी क्यूट अदाओं पर हमेशा ही फैंस अपना दिल हार जाते हैं. लेकिन इस बार तो एक्ट्रेस की अदाएं देख बिग बॉस 17 के रनरअप अभिषेक कुमार फिदा हो गए हैं. अभिषेक अक्सर ही शो में मन्नारा संग मस्ती मजाक करते नजर आते थे. वहीं शो से बाहर भी अभिषेक मन्नारा संग फ्लर्ट करने का कोई मौका नहीं छोड़ते हैं.
मन्नारा चोपड़ा ने हाल ही में अपने इंस्टाग्राम पर एक रील पोस्ट की है. इस रील में एक्ट्रेस यूजलेज बावरा गाने पर जबरदस्त डांस करती नजर आ रही हैं. इस वीडियो में मन्नारा ने ब्लू कलर की साड़ी पहनी है जिसके साथ एक्ट्रेस ने ब्लैक बेकलेस ब्लाउज कैरी किया है. खुले बालों में मन्नारा काफी प्यारी लग रही हैं. वहीं उनके डांस मूव्स भी काफी मजेदार लग रहे हैं.
View this post on Instagram
अभिषेक कुमार ने कमेंट कर लिखी ये बात
अब इसी वीडियो को देख अभिषेक कुमार मन्नारा पर फिदा हो गए हैं. अभिषेक ने वीडियो के कमेंट सेक्शन में जाकर अपने दिल की बात कह डाली है. अभिषेक ने लिखा- ओए होए. इतना नहीं है फैंस भी मन्नारा देख उनकी तारीफ करते नहीं थक रहे हैं. एक यूजर ने लिखा है- हाए मन्नारा साड़ी में. एक और यूजर ने कमेंट किया- ओए होए कोई तो रोक लो. एक और यूजर ने लिखा- मैंने तो एक अप्सरा देख ली आज. एक अन्य ने कमेंट कर लिखा- ओफफफफो हैवी ब्यूटी.
शो के बाद म्यूजिक वीडियो में दिखी थी दोनों की जोड़ी
बता दें कि बिग बॉस 17 के बाद मन्नारा चोपड़ा और अभिषेक कुमार एक म्यूजिक वीडियो में नजर आ चुके हैं. म्यूजिक वीडियो में मन्नारा और अभिषेक की जोड़ी और कैमिस्ट्री को काफी ज्यादा पसंद किया गया था. वहीं शो में दोनों की बॉन्डिंग की बात करें तो अभिषेक और मन्नारा काफी अच्छे दोस्त थे और कई बार लड़ाई-झगड़ों में एक दूसरे का साथ देते नजर आते थे.
'खतरों के खिलाड़ी 14' में नजर आएंगे अभिषेक-मन्नारा?
वर्कफ्रंट की बात करें तो अभिषेक कुमार और मन्नारा चोपड़ा का नाम इस वक्त खतरों के खिलाड़ी 14 के लिए सामने आ रहा है. अब देखना होता है कि क्या फैंस एक बार फिर दोनों को एक साथ एक ही शो में देख पाएंगे?
यह भी पढ़ें: सच्ची घटनाओं पर आधारित हैं ये कोरियन ड्रामा, इन ओटीटी पर देख उठा सकते हैं लुफ्ट
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![अनिल चमड़िया](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/4baddd0e52bfe72802d9f1be015c414b.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)