'बिग बॉस 17' में Mannara Chopra क्यों नहीं लेती थीं बहन प्रियंका चोपड़ा का नाम, एक्ट्रेस ने अब किया खुलासा
Mannara Chopra News: एक्ट्रेस मन्नारा चोपड़ा ने हाल ही में खुलासा किया है कि आखिर उन्होंने बिग बॉस 17 के घर में कभी भी प्रियंका चोपड़ा का नाम क्यों नहीं लिया.
Mannara Chopra News: बिग बॉस 17 फेम मन्नारा चोपड़ा इन दिनों हर तरफ छाई हुई हैं. शो में एक्ट्रेस को काफी पसंद किया गया और अब फैंस उन्हें नए-नए प्रोजेक्ट्स में देखना चाहते हैं. सभी जानते हैं कि मन्नारा प्रियंका चोपड़ा की कजिन हैं. लेकिन मन्नारा ने कभी भी बिग बॉस में रहकर अपनी बहन का नाम नहीं लिया है. वहीं, अब मन्नारा ने इसके पीछे की वजह का खुलासा किया है.
मन्नारा चोपड़ा ने शो खत्म होने के बाद अब इस बात का खुलासा करते हुए बताया है आखिर वो शो में बहन प्रियंका चोपड़ा का नाम क्यों नहीं लेती थीं या उनके बारे में कोई बात क्यों नहीं करती थी.
शो में मन्नारा ने कभी नहीं यूज किया बहनों का नाम
मन्नारा ने हाल ही में बॉलीवुड बबल के साथ बातचीत की है. इस बातचीत में एक्ट्रेस ने बताया कि- ये मेरी लाइफ का फंडा है. मुझे किसी और के सहारे फायदे लेना पसंद नहीं है. जब भी लोग उस बारे में बात करते हैं तो मेरे मन में एक ही चीज आती है कि आप मेरी फैमिली के बारे में बात क्यों कर रहे हो? अगर मुझे बिग बॉस ने अपने प्लेटफॉर्म पर बुलाया है क्योंकि उन्हें मेरी पर्सनेलिटी पसंद आई है और वो मुझे मन्नारा ही देखना चाहते हैं. तो आपको मेरे बारे में बात करनी चाहिए. आप मेरी फिल्मों के बारे में बात करें, मेरी जर्नी के बारे में बात करें, मुझसे लड़ो, मुझसे बात मत करो, मुझसे गप्पे मारो.
View this post on Instagram
मन्नारा ने प्रिंयका का नाम नहीं लेने की बताई वजह
मन्नारा ने आगे कहा कि- मेरी फैमिली को इसमें इन्वॉल्व मत करो. क्योंकि मेरी लाइफ में सबकी अलग जगह है. इसलिए, उन्हें इसमें मत घुसाओ. मेरे हिसाब से ये एक दिखावा की तरह लगता है कि आप खुद को किसी और की तरह दिखा रहे हो. मुझे लगता है कि जितने सेलेब्रेटी आए हैं और होस्ट सलमान खान सर जो हमारे देश को इंटरनेशनल लेवल पर रिप्रेसेंट कर रहे हैं आज वो लोग मुझे जितना जानते हैं और वो मुझे मेरी पर्सनेलिटी की वजह से जानते हैं. तो अगर हर लाइन में किसी औक का नाम लुंगी तो अच्छा नहीं लगता. किसी और का नाम लेना मुझे अच्छा नहीं लगता. बस यही वजह थी जो मैंने उनका नाम नहीं लिया .
प्रियंका चोपड़ा ने किया था मन्नारा को सपोर्ट
बता दें कि, मन्नारा चोपड़ा बिग बॉस 17 की सेकेंड रनरअप रही थीं. उन्होंने शो में कभी भी अपनी बहन प्रियंका चोपड़ा या परिणीति चोपड़ा का नाम नहीं लिया. हालांकि, प्रियंका चोपड़ा ने अपने इंस्टाग्राम स्टोरी पर मन्नारा को शो के लिए चियर किया था और उन्हें सपोर्ट किया था.
यह भी पढ़ें: IAF ऑफिसर्स की निगरानी में शूट हुआ 'फाइटर' का हर एक सीन', डायरेक्टर सिद्धार्थ आनंद ने किया खुलासा