नेटफ्लिक्स की वेब सीरीज 'मिसेज सीरियल किलर' से जुड़े मनोज बाजपेयी और मोहित रैना
इन दिनों वेब सीरीज का बोलबाला है, हर आम से खास अभिनेता इन दिनों इस विधा में काम करने के लिए इच्छुक नजर आ रहा है. वेब सीरीज मिसेज सीरियल किलर से बॉलीवुड अभिनेत्री जैकलीन फर्नांडीस डेब्यू कर रही हैं.
मुंबई: नेटफ्लिक्स की आने वाली सीरीज 'मिसेज सीरियल किलर' में अभिनेता मनोज बाजपेयी और मोहित रैना सीरीज के अंदर रोमांच जोड़ने के लिए तैयार हैं. एक बयान में कहा गया है कि इस फिल्म, जिससे अभिनेत्री जैकलीन फर्नाडीज डिजिटल दुनिया में कदम रखने जा रही हैं, में मनोज और मोहित भी नजर आएंगे.
'मिसेज सीरियल किलर' एक पत्नी के बारे में है, जिसके पति को सीरियल मर्डर के लिए फंसाया गया है और इसी के चलते वह जेल में कैद है. अब उस शख्स की बीवी को एक सीरियल किलर की ही तरह एक मर्डर पर परफॉर्म करने की जरूरत है, ताकि वह इस बात को साबित कर सके कि उसका पति बेकसूर है. इसके निर्देशक शिरीष कुंदर हैं और उनकी पत्नी और फिल्म निर्माता फराह खान इसकी निर्माता हैं.
मनोज ने कहा, "हमारी शॉर्ट फिल्म 'कृति' को दो साल हो गए हैं, डिजिटल की दुनिया में इसने खासी चर्चा बटोरी थी. एक निर्देशक के रूप में सेट पर शिरीष कुंदर के साथ मैंने हर पल का आनंद लिया."
मोहित भी ऑन-स्क्रीन एक अलग तरह के किरदार को निभाने के लिए काफी उत्साहित हैं.
उन्होंने कहा, "मिसेज सीरियल किलर' की जिंदगी में एक संघर्षपूर्ण किरदार को लाने का मेरा अनुभव बेहतरीन था." मोहित ने यह भी कहा, "यह नेटफ्लिक्स के साथ मेरी पहली फिल्म है और एक बार में दुनिभा भर के 14.9 करोड़ दर्शकों तक पहुंचने का विचार वास्तव में आनंददायक है."