वेब सीरीज 'द फैमिली मैन' में जासूस बने हैं मनोज बाजपेई, Amazon Prime ने रिलीज किया टीजर
यह सीरीज भारत की राष्ट्रीय खुफिया एजेंसी के एक एजेंट की जिंदगी पर आधारित है जो ज्यादा दबाव और कम सैलरी वाली नौकरी के साथ-साथ अपनी फैमिली की रक्षा करते हुए देश को आतंकवादियों से बचाता है.
![वेब सीरीज 'द फैमिली मैन' में जासूस बने हैं मनोज बाजपेई, Amazon Prime ने रिलीज किया टीजर Manoj Bajpai has become spy in the web series The Family Man, Amazon Prime released teaser वेब सीरीज 'द फैमिली मैन' में जासूस बने हैं मनोज बाजपेई, Amazon Prime ने रिलीज किया टीजर](https://static.abplive.com/wp-content/uploads/sites/2/2019/09/03180550/BeFunky-collage-10.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
एमेजॉन प्राइम वीडियो की ओरिजनल वेब सीरीज 'द फैमिली मैन' का टीजर लॉन्च कर दिया गया है. सीरीज में मुख्य भूमिका में मनोज बाजपेयी नजर आने वाले हैं. इस सीरीज की पहली झलक कुछ दिन पहले प्राइम वीडियो की तरफ से जारी आने वाली वेब सीरीज देखी गई थी. इस सीरीज की कहानी मनोज बाजपेयी के किरदार 'श्रीकांत तिवारी' की दो तरफा जिंदगी के आरी-किनारी घूमती है.
प्राइम वीडियो की तरफ से जारी 43 सेकंड के टीज़र ने मनोज बाजपेयी के किरदार की जिंदगी के दो पहलुओं के बारे में बताया गया है. इस किरदार का एक रूप जो एक जासूस है, और दूसरा पहलू जो एक आम इंसान है. टीजर की शुरुआत श्रीकांत को पार्क में योग करते हुए देखा जा रहा है. इसके बाद, वह चट्टानी इलाकों में अपने देश को आतंकवादियों से बचाने की कोशिश कर रहा है.
'द फैमिली मैन' का आधिकारिक ट्रेलर 5 सितंबर को रिलीज़ किया जाना मुकर्रर है. इस थ्रिलर सीरीज़ के साथ निर्माता-राज और डीके (राज निदिमोरु और कृष्णा डीके) की डिजिटल स्पेस में अपनी शुरुआत कर रहे हैं. इस सीरीज में अभिनेत्री प्रियामणि, शारिब हाशमी, गुल पनाग और सुदीप किशन नजर आने वाले हैं.
यह सीरीज भारत की राष्ट्रीय खुफिया एजेंसी के एक एजेंट की जिंदगी पर आधारित है जो ज्यादा दबाव और कम सैलरी वाली नौकरी के साथ-साथ अपनी फैमिली की रक्षा करते हुए देश को आतंकवादियों से बचाता है.
देखें टीजर
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)