मनु पंजाबी को इस रियलिटी टीवी से मिला ऑफर
नई दिल्ली: बिग बॉस-10 के कंटेस्टेंट मनु पंजाबी इस शो को भले ही नहीं जीत सके लेकिन वो टॉप 4 में अपने जगह बनाने कामयाब रहे. दर्शकों को उनके मनोरंजक स्वभाव और उनकी सबसे अच्छे दोस्त मनवीर गुर्जर के प्रति उनकी वफादारी पसंद आई.
हमने आपको बताया था कि मनवीर गुर्जर ने कलर्स टीवी के शो 'खतरों के खिलाडी' के लिए 'नच बलिए' को ठुकरा दिया था. मगर खबरें आ रही हैं कि दर्शक मनवीर गुर्जर और मनु पंजाबी को वापस से टीवी स्क्रीन पर देख सकेंगे.
ऐसा बताया जा रहा है कि हाल ही में 'खतरों के खिलाड़ी' शो के होस्ट रोहित शेट्टी ने मनु को अपने घर में बुलाया और उन्हें इस शो के प्रस्ताव पर विचार करने के लिए कहा. बॉलीवुड एक्टर अर्जुन कपूर ने 'खतरों के खिलाड़ी' के पिछले सीजन को होस्ट किया था लेकिन इस बार यह शो रोहित शेट्टी होस्ट करेंगे. अपनी फिल्म के शेड्यूल में व्यस्त होने की वजह से अर्जुन कपूर इस खतरों के खिलाड़ी को होस्ट नहीं कर रहे हैं.