बिग बॉस 10 कंटेस्टेंट मनु पंजाबी के साथ हुआ बैंक फ्रॉड, लगा 90,000 रुपये का चूना
![बिग बॉस 10 कंटेस्टेंट मनु पंजाबी के साथ हुआ बैंक फ्रॉड, लगा 90,000 रुपये का चूना Manu Punjabi Bigg Boss 10 fame's bank account gets hacked बिग बॉस 10 कंटेस्टेंट मनु पंजाबी के साथ हुआ बैंक फ्रॉड, लगा 90,000 रुपये का चूना](https://static.abplive.com/wp-content/uploads/sites/2/2018/05/04161641/manu-punjabi.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
नई दिल्ली: बिग बॉस 10 के कंटेस्टेंट मनु पंजाबी के बैंक अकाउंट के हैक हो जाने की खबर है. इतना ही इस बैंक फ्रॉड में उन्हें 90,000 रुपये की चूना लग है. मनु फिलहाल इस घटना से पूरी तरह से शैक में हैं.
इस सिलसिले में टीआईओ को दिए एक इंटरव्यू में मनु के बताया कि उनके साथ घटी इस घटना से वह पूरी तरह से सन्न हैं. मनु ने कहा, इस वक्त इस घटना ने मुझे पूरी तरह से सन्न कर दिया है. इस बैंक फ्रॉड में मेरे 90,000 रुपये चले गए हैं. ऐसा लग रहा है कि किसी ने मेरे बैंक अकाउंट से 9 बार रुपये निकाले हैं. हालांकि, मेरा एटीएम फिलहाल मेरे वॉलेट में ही है. मैं इससे पूरी तरह चौंक गया हूं, मुझे नहीं पता यह कैसे हुआ.''
मनु ने आगे कहा कि वे इस हैकिंग के खिलाफ पुलिस में शिकायत दर्ज करा चुके हैं. वह फिलहाल अपने बैंक के स्टेटमेंट का इंतजार कर रहे हैं.
मनु ने कहा, ''मैं बहुत उलझा हुआ हूं. हमें वास्तव में एक सेफ बैंकिंग सिस्टम की जरूरत है. मुझे उम्मीद है कि मैं जल्द ही अपने पैसे रिकवर कर लूंगा जिसे मैंने बहुत ही मेहनत से कमाए थे.
बता दें कि यह पहली बार नहीं है जब एक अभिनेता इस तरह के बैंकिग फ्रॉड या हैकिंग का शिकार हुए हैं, बल्कि इससे पहले अभिनेत्री देवोलीना भट्टाचार्या के भी बैंक अकाउंट से 16,000 रुपये गायब कर लिए गए थे.
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)