मुंबई: 'बिग बॉस' 10 के कंटेस्टेंट मनु पंजाबी ने कहा कि वह टेलीविजन और वेब सीरीज लिखने के लिए तैयार हैं. इसके साथ ही वह एक्टिंग भी करना भी चाहते हैं. उन्होंने कहा, "डेट टू रिमेम्बर के दो सीजन के होस्ट के रूप में सफलता प्राप्त करने के बाद अब मैं टेलीविजन शो और वेब सीरीज लिखना चाहता हूं. मैं चुनौतिपूर्ण किरदारों के लिए भी तैयार हूं. मैं नए शोज का होस्ट भी बनना चाहता हूं."
बीते दिनों मनु पंजाबी के बैंक अकाउंट के हैक हो जाने की खबर आई थी. इतना ही इस बैंक फ्रॉड में उन्हें 90,000 रुपये की चूना लग गया था.
इस सिलसिले में मनु के बताया कि उनके साथ घटी इस घटना से वह पूरी तरह से सन्न हैं. मनु ने कहा, ''इस वक्त इस घटना ने मुझे पूरी तरह से सन्न कर दिया है. इस बैंक फ्रॉड में मेरे 90,000 रुपये चले गए हैं. ऐसा लग रहा है कि किसी ने मेरे बैंक अकाउंट से 9 बार रुपये निकाले हैं. हालांकि, मेरा एटीएम फिलहाल मेरे वॉलेट में ही है. मैं इससे पूरी तरह चौंक गया हूं, मुझे नहीं पता यह कैसे हुआ.''
मनु ने आगे कहा कि वे इस हैकिंग के खिलाफ पुलिस में शिकायत दर्ज करा चुके हैं. वह फिलहाल अपने बैंक के स्टेटमेंट का इंतजार कर रहे हैं.
मनु ने कहा, ''मैं बहुत उलझा हुआ हूं. हमें वास्तव में एक सेफ बैंकिंग सिस्टम की जरूरत है. मुझे उम्मीद है कि मैं जल्द ही अपने पैसे रिकवर कर लूंगा जिसे मैंने बहुत ही मेहनत से कमाए थे.
मनु पंजाबी को है सीरियल और वेब सीरीज लिखने की ख्वाहिश
एबीपी न्यूज़/एजेंसी
Updated at:
18 Jun 2018 07:16 AM (IST)
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -