BB10: क्या नितिभा से अपना दिल हार रहे हैं मनवीर?
![BB10: क्या नितिभा से अपना दिल हार रहे हैं मनवीर? Manveer Does Something Special For Nitibha BB10: क्या नितिभा से अपना दिल हार रहे हैं मनवीर?](https://static.abplive.com/wp-content/uploads/sites/2/2016/12/19114545/thghrth.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
नई दिल्ली: बिग बॉस का घर टीवी के दर्शकों के लिए ड्रामा, इंटरटेंमेंट और क्यूरोसिटीज़ (जिज्ञासाओं) का डेली डोज है. घर में लड़ाई झगड़े के अलावा आपने कई दिलों को एक दूसरे के करीब आते हुए भी देखा होगा. भले ही इस सीजन में अभी तक आपने किसी को एक दूसरे के प्यार में 'मरते' हुए नहीं देखा होगा. मगर फ्यूचर कोई डिसाइड कर पाया है क्या! क्या पता कब किसी के दिल में किसी के लिए प्यार उमड़ जाए, कौन सी चीज किसको अच्छी लग जाए और अगले ही पल वो अपना दिल दे बैठे.
हालांकि, प्यार की शुरुआत नजदीकियों से ही होती है. लोग एक दूसरे के करीब आते हैं और अपने प्यार की बुनियाद रख देते हैं. ऐसी कुछ करीबियां मनवीर और नितिभा के बीच देखी जा रहीं है. जब मनु को मां के निधन की वजह से घर से बाहर जाना पड़ा, उस वक्त मनवीर, नितिभा के करीब आ गए. रोज दिखाए जाने वाले बिग बॉस के एपिसोड में दोनों एक दूसरे के साथ काफी वक्त बिताते भी दिख जाते. हाल के ही दिनों मनवीर ने नितिभा के लिए कुछ खास भी किया था.
जब कलर्स टीवी के एक्टर्स 'वीकेंड का वार' एपिसोड में आए तब मनवीर ने करनवीर बोहरा से कहा कि नितिभ पिछले कुछ दिनों से अच्छा महसूस नहीं कर रही है. मनवीर ने करनवीर को एक स्लो डांस करने की रिक्वेस्ट की ताकि नितिभा को अच्छा लगे.
मनवीर की बात मान कर करनवीर बोहरा ने उनके कहे के मुताबिक ही किया. नितिभा को खुशी से डांस करते हुए देखकर मनवीर को बहुत खुशी हुई. कुछ वक्त बाद मनवीर भी नितिभा के साथ थिरकते और अपनी खुशी जाहिर करते हुए नजर आए.
जब नितिभा को इस बात का पता चला कि वो स्लो डांस मनवीर की वजह से था, तब नितिभा भावूक हो गईं और दोनों ने एक दूसरे को गले से लगा लिया.
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)