'बिग बॉस-10' विनर मनवीर गुर्जर के बाद अब फाइनलिस्ट लोपामुद्रा राउत लेंगी 'खतरों के खिलाड़ी-8' में हिस्सा!
!['बिग बॉस-10' विनर मनवीर गुर्जर के बाद अब फाइनलिस्ट लोपामुद्रा राउत लेंगी 'खतरों के खिलाड़ी-8' में हिस्सा! Manveer Gurjar Bigg Boss 10 Contestant Lopamudra Raut Is All Set To Be A Part Of Khatron Ke Khiladi 8 'बिग बॉस-10' विनर मनवीर गुर्जर के बाद अब फाइनलिस्ट लोपामुद्रा राउत लेंगी 'खतरों के खिलाड़ी-8' में हिस्सा!](https://static.abplive.com/wp-content/uploads/sites/2/2017/05/05172143/manveer.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
नई दिल्ली: कलर्स टीवी अपने एडवेंचरस रियलिटी शो ‘खतरों के खिलाड़ी’ सीजन 8 के लिए तैयार हो रहा है. इस शो में कई फेमस टीवी स्टार हिस्सा लेने वाले हैं. खबरें हैं कि इस शो में निया शर्मा, करन वाही, युविका चौधरी, प्रिंस नरुला, मनवीर गुर्जर, रवि दुबे, शंतनु महेश्वरी और शिबानी डांडेकर जैसे कलाकर शो का हिस्सा होंगे. इस लंबी लिस्ट में मनवीर गुर्जर के बाद अब बिग बॉस-10 की एक और कंटेस्टेंट के हिस्सा लेने की उम्मीद है.
जी हां, ऐसी खबरें हैं कि 'खतरों के खिलाड़ी' में एक नहीं बल्कि बिग बॉस 10 के 2-2 फाइनलिस्ट हिस्सा लेने वाले हैं. जैसा कि आपको पहले बता चुके हैं कि बिग बॉस-10 के विनर मनवीर गुर्जर 'खतरों के खिलाड़ी-8' का हिस्सा होंगे. इसके साथ ही खूबसूरत मॉडल लोपामुद्रा राउत भी 'खतरों के खिलाड़ी' के इस सीजन में हिस्सा लेने की खबरें आ रही हैं.
हालांकि इस खबर की आधिकारिक पुष्टि होनी अभी बाकी है.
पहले बताया जा रहा था ‘खतरों के खिलाड़ी’ का ये सीजन बॉलीवुड एक्टर अर्जुन कपूर होस्ट करेंगे, मगर उनकी व्यस्तता के कारण ये ये सीजन भी डायरेक्टर रोहित शेट्टी ही पेश करेंगे जो पहले भी खतरों के खिलाड़ी के कई सीजन को होस्ट कर चुके हैं.
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)