नई दिल्ली: बिग बॉस 10 के विजेता मनवीर गुज्जर को शो जीतने के बाद कुछ परेशानियों का सामना करना पड़ा था. शो जीतने के बाद मनवीर गुज्जर की शादी का वीडियो वायरल हुआ था जिसके लिए उनसे सवाल पूछा गया. इसपर मनवीर गुज्जर ने निजी कारणों और दबाव का हवाला देते हुए अपनी शादी की सच्चाई को सही करार दिया.


मनवीर की शादी को लेकर अब एक और नई सुगबुगाहट तेज होने लगी है. दरअसल बात ही कुछ ऐसी है जो आपको थोड़ी हैरान कर सकती है. जी हां! स्पॉटब्वॉय डॉट कॉम की रिपोर्ट में ऐसी खुसफुसाहट है कि मनवीर गुज्जर शादी कर सकते हैं और वो जिससे शादी करेंगे वो कोई और नहीं बल्कि बिग बॉस 10 में उनकी को-कंटेस्टेंट रहीं नितिभा कौल हैं. ये वही नितिभा कौल हैं जिनके साथ बिग बॉस के घर मनवीर के नजदीकियों के हल्के फुल्के किस्से मशहुर हुआ करते थे.


thghrth-580x333


हालांकि पिछले दिनों जब मनवीर से नितिभा के साथ उनके रिश्ते के बारे में पूछा गया था तो उन्होंने कहा, 'हम सिर्फ दोस्त हैं.' जब नितिभा से इस बारे में पूछा गया तब उन्होंने ने बताया कि वो पहले मनवीर से इस बारे में बात करेंगी और उसके बाद ही मीडिया में किसी तरह की कोई बात रखेंगी. बाद में नितिभा ने ये भी बताया कि वो इस बारें कुछ वक्त के लिए शांति बरतना चाहती हैं.


जैसा कि हम बता चुके हैं कि बिग बॉस सीजन 10 में नितिभा और मनवीर एक दूसरे के करीब थे इसी नजदीकियों का नतीजा था कि उनके फैंस ने उन्हें 'नितवीर' कहना शुरू कर दिया था.