Marvel के चर्चित किरदार 'लोकी' पर बनने जा रही है सीरीज, टॉम हिडलिस्टन ही निभाएंगे मुख्य किरदार
मार्वेल की आने वाली फिल्मों की बात करें तो बीते दिनों हुए मार्वल्स के एक इवेंट में ये प्रोडक्शन हाउस की ओर से ये साफ कर दिया गया था कि आने वाले तीन सालों यानी 2020, 2021 और 2022 के लिए प्लान तैयार है और तीन फिल्में फिलहाल लाइन्ड अप हैं.
मार्वेल की आने वाली सीरीज 'लोकी' सीरीज की तैयारी जोरों पर है. सीरीज में टॉम हिडलिस्टन ही लोकी का किरदार निभाने वाले हैं, जो मार्वेल की फिल्मों में जो 'थोर' का भाई होता है. सीरीज के साथ अन्य अभिनेता भी जुड़ते नजर आ रहे हैं. ऐसा बताया जा रहा है कि कलाकार ओवेन विल्सन भी 'लोकी' में नजर आएंगे. डेडलाइन डॉट कॉम की रिपोर्ट के अनुसार, विल्सन स्ट्रीमिंग जाइंट डिज्नी प्लस के साथ मार्वेल सिनेमेटिक यूनिवर्स के लिए आगे बढ़ेंगे. हालांकि अभी तक विल्सन के किरदार को लेकर खुलासा नहीं किया गया है, लेकिन ऐसा कहा जा रहा है कि उनका किरदार प्रमुख होगा.
विल्सन ऑस्कर नॉमिनेटेड एक स्क्रीनराइटर भी हैं, जिन्हें 'द रॉयल टैनिनबॉम्स', 'द ग्रैंड बुडापेस्ट होटल', 'वेडिंग क्रैशर्स', 'शंघाई नून' और 'द इन्टर्स' के लिए जाना जाता है. वह जल्द ही 'द फ्रेंच डिस्पैच' में नजर आएंगे.'
मार्वेल की आने वाली फिल्मों की बात करें तो बीते दिनों हुए मार्वल्स के एक इवेंट में ये प्रोडक्शन हाउस की ओर से ये साफ कर दिया गया था कि आने वाले तीन सालों यानी 2020, 2021 और 2022 के लिए प्लान तैयार है और तीन फिल्में फिलहाल लाइन्ड अप हैं.
'मुन्ना भाई 3' का इंतजार कर रहे फैंस के लिए बड़ी खबर, निर्माता विधु विनोद चोपड़ा दिया ये बड़ा बयान
इस इवेंट में मार्वल स्टूडियो के प्रेसिडेंट Kevin Feige ने कहा था, 'हम आने वाली किसी भी फिल्म के प्लॉट के बारे में यहां बात नहीं करेंगे, न ही उनमें नजर आने वाले किसी भी कैरेक्टर की. यहां तक की हम ये भी नहीं बताएंगे कि उनमें कौन-कौन से कैरेक्टर्स शामिल होंगे. ये सब स्पॉयलर्स हैं जिनसे हम इन फिल्मों को बचाना चाहते हैं.'
आपको बता दें मीडिया में इन दिनों खासा बज है कि मार्वल्स की आने फिल्मों में ब्लैक विडो, द इटर्नल्स, डॉक्टर स्ट्रेंज 2, ब्लैक पैंथर 2, शांग ची, गार्डियन्स ऑफ गैलेक्सी 3, जैसी फिल्में आ सकती हैं. इनमें से कुछ फिल्में सीक्वल होंगी वहीं, कुछ प्रीक्वल भी हो सकती हैं. हालांकि आधिकारिक तौर पर अभी तक कुछ भी सामने नहीं आया है.
'राम' के किरादार को अपने एक्टिंग करियर का रोड़ा मानते हैं अरुण गोविल, कही ये बड़ी बात