MasterChef India New Season: मास्टरशेफ इंडिया पेश करने जा रहा है भारत के खानपान की एक बिल्कुल नई तस्वीर
Master Chef India New Season:खानों के शौकीन के लिए खुशखबरी है बहुत जल्द कुकिंग रिएलिटी शो 'मास्टरशेफ इंडिया' सोनी एंटरटेनमेंट पर शुरू होना वाला है. जिसमें जज के रूप में फेमस शेफ का नाम शामिल है.
![MasterChef India New Season: मास्टरशेफ इंडिया पेश करने जा रहा है भारत के खानपान की एक बिल्कुल नई तस्वीर MasterChef India Season 2 is going to present a completely new picture of Indian food MasterChef India New Season: मास्टरशेफ इंडिया पेश करने जा रहा है भारत के खानपान की एक बिल्कुल नई तस्वीर](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/12/22/5371061bd523b8b19b2fb5fcae8958f61671697958282398_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Master Chef India New Season: कुकिंग रिएलिटी शो 'मास्टरशेफ इंडिया' (MasterChef India)अपने नए सीजन के साथ लजीज खानपान की दुनिया को एक अनोखी झलक पेश करने जा रहे हैं. जहां दर्शकों को देशभर के अलग-अलग हिस्सों से चुने जाने वाले पकवानों का इंतज़ार है, वहीं इस कुकिंग रिएलिटी शो को लेकर सभी वाकई बेहद उत्साहित हैं. आने वाले साल में 2 ज3नवरी 2023 से शुरू होने जा रहा 'मास्टरशेफ इंडिया'.
इस शो में जजों की भूमिका निभाएंगे शेफ्स -रणवीर बरार (Ranveer Brar),गरिमा अरोड़ा और विकास खन्ना (Vikas Khanna),जो अलग-अलग कंटेस्टेंट्स के दोबारा बनाए जाने वाले पकवानों को अपनी-अपनी कसौटियों पर रखेंगे और मास्टरशेफ इंडिया का फेमस टाइटल जीतने के लिए देश के सभी हिस्सों से कंटेस्टेंट्स आकर अपने बेमिसाल पकवानों के साथ 'पैशन से प्रोफेशन तक' का अपना सफर शुरू करेंगे.
शेफ गरिमा अरोड़ा कंटेस्टेंट्स में ढूंढ रही ये गुणों
शेफ गरिमा अरोड़ा (Garima Arora) ने इस शो से बहुत ज्यादा उम्मीदें लगा रखी हैं, जो शेयर करती हैं कि, "मास्टरशेफ सिर्फ एक टाइटल नहीं, बल्कि एक एटिट्यूड है." वहीं चार बार मिशेलिन स्टार अवॉर्ड्स (michelin star awards)से सम्मानित होने वालीं गरिमा पहले भी ये बता चुकी हैं कि वो मास्टरशेफ टाइटल के कंटेस्टेंट्स में क्या ढूंढ रही हैं. जिसके बाद गरिमा ने आगे कहा, "मैं मास्टरशेफ पर ढूंढ रही हूं एक ऐसा होम कुक, जो टेस्ट-मेकर भी हो और चेंज-मेकर भी."
शेफ रणवीर बरार को आखिर क्या चाहिए कंटेस्टेंट्स में ?
वहीं इसके बाद सेलिब्रिटी शेफ रणवीर बरार ने शेयर कि मुझे उन्हें उन कहानियों की तलाश है, जिनसे उन पकवानों का जन्म हुआ है. रणवीर कहा कि , "मैं आया हूं होम कुक की डिशेज़ के पीछे के कुछ मसालेदार किस्सों को चखने, जिनका फैन बनेगा पूरा हिंदुस्तान." इसी तरह छह बार मिशेलिन स्टार विनर रह चुके शेफ विकास खन्ना बताते हैं कि उन्हें किसी ऐसे की तलाश है, जिसका खाना उनके दिल को छू जाए. विकास ने आगे कहा, "मास्टरशेफ वही बनेगा, जिसकी डिश का स्वाद हमारी ज़ुबान को ही नहीं, हमारी रूह को भी जीत लेगा."
इन शहरों में हुईं ऑडिशंस
कोलकाता, हैदराबाद और मुंबई में हुए इस शो के ऑडिशंस में चुने गए कुछ लक्कि कंटेस्टेंट्स, जो इस शो का ज़ायका बखूबी समझते हैं, अब असली जंग के मैदान यानी मास्टरशेफ किचन की ओर रुख करेंगे. इन कंटेस्टेंट्स को ये साबित करना होगा कि उनमें टॉप 16 में जगह बनाने की आग है, जो अपने किचन ऐप्रॉन पहनकर आगे के सफर पर चल पड़ेंगे. ये शानदार युद्ध 2 जनवरी 2023 से शुरू होने जा रहा है.
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)