Masterchef India Finale: कुकिंग शो ‘मास्टरशेफ इंडिया’ सबसे पसंदीदा रिएलिटी शोज में से एक है. इसका 7वां सीजन भी ऑडियंस को काफी पसंद आ रहा है. कुकिंग शो को भारत के दिग्गज शेफ गरिमा अरोड़ा (Garima Arora), रणवीर बराड़ (Ranveer Brar) और विकास खन्ना (Vikas Khanna) जज कर रहे हैं. सभी होम कुक्स जजेस को अपने खाने के स्वाद से इंप्रेस कर रहे हैं. फिनाले नजदीक है और शो को अपना पहला फाइनलिस्ट भी मिल चुका है.
कमलदीप बनीं पहली फाइनलिस्ट
‘मास्टरशेफ इंडिया सीजन 7’ (Masterchef India Season 7) की शुरुआत 2 जनवरी 2023 से हुई थी. जल्द ही शो का फिनाले भी आने वाला है. बीते हफ्ते टिकट-टू-फिनाले को जीतने के लिए कंटेस्टेंट्स को कई तरह के टेस्ट्स का सामना करना पड़ा. सभी कंटेस्टेंट्स ने फिनाले का टिकट हासिल करने के लिए जी तोड़ मेहनत की. हालांकि, जिसने अपने खाने से जजेस का दिल जीत लिया, वह थीं पंजाब की रहने वाली कमलदीप कौर (Kamaldeep Kaur). वह सीजन की पहली फाइनलिस्ट बनीं.
गरिमा की डिश के क्लोज रही नयनदीप-कमलदीप की डिश
बीते एपिसोड में गरिमा अरोड़ा ने मिलेट डिश बनाई, जिसे बाकी कंटेस्टेंट्स को कॉपी करना था. सभी कंटेस्टेंट्स ने इस प्रेशर टेस्ट पर खरे उतरने की पूरी कोशिश की. शांता को पिछले एपिसोड में अच्छी डिश बनाने के लिए एक फायदा मिला, जिसमें गरिमा ने उन्हें केक बनाकर दिया. हालांकि, बाकी ने अपने हाथ से सभी डिशेज बनाई. जो डिश गरिमा के डिश के करीब रही, वह नयनदीप और कमलदीप की थी. जजेस को दोनों में से सबसे अच्छी डिश कमलदीप की लगी, जिसके बाद उन्हें टिकट टू फिनाले दे दिया गया. कमलदीप काफी खुश हो गईं और अब वह सीधे फिनाले में नजर आएंगी.
कमलदीप के अलावा बात करें बाकी कंटेस्टेंट्स की तो अभी शो में शिलॉन्ग के रहने वाले नयनदीप, लखनऊ के सचिन, कांचीपुरम की अरुणा विजय, असम की शांता शर्मा, महाराष्ट्र की सुवर्णा, हरियाणा के गुरकीरत सिंह ग्रोवर हैं, जो फिनाले में पहुंचने के लिए अपने हाथ का जादू दिखाएंगे.