'माया' को 'बेहद' के एक एपिसोड के लिए इतने रुपये, जानकर हैरान रह जाएंगे आप...!
जेनिफर को उनके एक एपिसोड के लिए 80 से 85 हजार रुपए तक दिए जाते थे, लेकिन अब उनके पॉपुलर हो जाने के बाद निर्माताओं ने उनकी फीस बढ़ा दी.
नई दिल्ली: टीवी एक्ट्रेस जेनिफर विंगेट 'बेहद' के लिए अपने बाल कटवाने को लेकर सुर्खियों में बनी हुई हैं. जेनिफर विंगेट 'बेहद' सीरियल में 'माया' का किरदार निभाती हैं. जेनिफर का यह किरदार छोटे पर्दे पर काफी पॉपुलर हो चला है और अब एक्ट्रेस को इस बात का इनाम देते हुए एपिसोड के लिए मिलने वाली फीस में बढ़ोतरी भी कर दी है.
हाल ही में सामने आई एक रिपोर्ट में बताया गया है कि जेनिफर की फीस में बढ़ोतरी करते हुए निर्माताओं ने अब उन्हें 1 लाख रुपए देने का फैसला किया है. इससे पहले जेनिफर को उनके एक एपिसोड के लिए 80 से 85 हजार रुपए तक दिए जाते थे, लेकिन अब उनके पॉपुलर हो जाने के बाद निर्माताओं ने उनकी फीस बढ़ा दी.
इतना ही नहीं जेनिफर विंगेट के निर्माता इनकी लोकप्रियता को भुनाने के लिए इन्हें जल्द ही एक नए शो में लॉन्च करने की तैयारी भी कर रहे हैं. 'बेहद' के तीसरे सीजन में जेनिफर का बिना बालों का लुक ही देखने को मिलेगा. जेनिफर ने खुद अपने इस नए लुक की तस्वीर को इंस्टाग्राम पर शेयर किया है.
अपने माया के किरदार के जरिए एक्ट्रेस जेनिफर विंगेट ने सीरियल को टीआरपी की रेस में काफी आगे रखा है. माया का मर्डर होने के बाद जब यह माना जा रहा था कि अब शो खत्म होने वाला है तभी शो के निर्माताओं ने उन्हें नए अवतार में वापस लाने का फैसला किया.
सीरियल को लेकर एक वीडियो भी सामने आया है जिसमें एक्ट्रेस जेनिफर बदला लेने के लिए शो में अपनी वापसी करने जा रही है. इंस्टाग्राम पर शेयर किए गई तस्वीर में भी माया ने इस बात की जानकारी दी है.