रैप सॉन्ग पर MC Stan और Kapil Sharma के धमाकेदार डांस वीडियो ने तोड़े रिकॉर्ड! कुछ ही घंटे में मिले इतने लाइक्स-कमेंट्स
MC Stan Kapil Sharma Video: कॉमेडी शो ‘द कपिल शर्मा शो’ के अगले एपिसोड में रैप की दुनिया में नाम कमाने वाले ‘बिग बॉस 16’ के विनर एमसी स्टेन आएंगे, जिसका वीडियो भी सामने आया है.
![रैप सॉन्ग पर MC Stan और Kapil Sharma के धमाकेदार डांस वीडियो ने तोड़े रिकॉर्ड! कुछ ही घंटे में मिले इतने लाइक्स-कमेंट्स MC Stan and Kapil Sharma dance on bigg boss 16 winner rap song their video breaks all record रैप सॉन्ग पर MC Stan और Kapil Sharma के धमाकेदार डांस वीडियो ने तोड़े रिकॉर्ड! कुछ ही घंटे में मिले इतने लाइक्स-कमेंट्स](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/02/28/d0a63cee4e66aa386bc22bba12ceaacb1677571128628454_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
MC Stan In The Kapil Sharma Show: सोनी चैनल पर आने वाला शो ‘द कपिल शर्मा शो’ ऑडियंस को हंसाने में हमेशा कामयाब रहता है. हर वीकेंड इस शो में नए-नए सितारे आते हैं. जल्द ही शो में ‘बिग बॉस 16’ के विनर एमसी स्टेन (MC Stan) भी दिखाई देंगे. शो से एक वीडियो सोशल मीडिया पर सामने आया है, जिसमें स्टेन और कपिल शर्मा (Kapil Sharma) फुल ऑन मस्ती के मूड में दिखाई दे रहे हैं.
कपिल के शो में पहुंचेंगे स्टेन
एमसी स्टेन ‘द कपिल शर्मा शो’ में बतौर गेस्ट नजर आने वाले हैं. शो में आकर वह अपना रैप सॉन्ग गाकर स्टेज पर तहलका मचा देंगे. कपिल शर्मा ने इसका वीडियो अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर किया है. वीडियो में स्टेन को रैप सॉन्ग गाते हुए देखा जा सकता है. वहीं, स्टेन के सॉन्ग पर कपिल थिरकते हुए दिखाई दे रहे हैं. इस दौरान स्टेन ऑल रेड लुक में दिखे. कपिल ने भी फंकी लुक कैरी किया.
View this post on Instagram
कपिल और स्टेन का ये वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है. इसे देखने के बाद फैंस उनका ये एपिसोड देखने के लिए बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं. कपिल ने भी स्टेन की वाइब को मैच किया और कैप्शन में लिखा, “क्या बोलती पब्लिक? वाइब है की नहीं? लव यू ब्रो.” आपको जानकर हैरानी होगी कि कम ही समय में इस वीडियो ने व्यूज के सारे रिकॉर्ड तोड़ दिए हैं. इसे अभी तक 2,875,289 लोगों ने लाइक किया है, साथ 44 हजार लोगों ने कमेंट किया है. ये नंबर समय के साथ-साथ बढ़ रहे हैं.
सुर्खियों में छाए स्टेन
इन दिनों हर ओर एमसी स्टेन का जादू छाया हुआ है. रैप से दुनिया को दीवाना बनाने वाले एमसी स्टेन ने ‘बिग बॉस 16’ की ट्रॉफी हासिल करने के बाद और पॉपुलैरिटी हासिल कर ली है. उनकी फैन फॉलोइंग भी काफी तगड़ी है. शाहरुख खान से लेकर विराट कोहली तक को उन्होंने पॉपुलैरिटी में पीछे छोड़ दिया है. सोशल मीडिया पर भी स्टेन ट्रेंड कर रहे हैं. महज 23 साल की उम्र में एमसी स्टेन ने खूब नाम कमा लिया है. पुणे के रहने वाले अल्ताफ शेख उर्फ स्टेन ने बी-टाउन स्टार्स को भी अपना दीवाना बनाया है.
यह भी पढ़ें- Charu Rajeev Trolled: राजीव ने चारू के संग पोस्ट की रोमांटिक फोटोज, लोगों ने कहा- 'शादी को मजाक बना के रखा है'
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![रुमान हाशमी, वरिष्ठ पत्रकार](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/e4a9eaf90f4980de05631c081223bb0f.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)