BB 16 MC Stan: 12 साल की उम्र में ‘कव्वाली’ गाकर शुरू किया करियर, फिर बने रैपर, इस गाने ने बदल दी किस्मत
Bigg Boss 16 Contestant MC Stan: फेमस सिंगर-रैपर एमसी स्टेन अब गाने से नहीं बल्कि 'बिग बॉस 16' में अपने गेम से फैंस का दिल जीतने के लिए तैयार हैं. आइए जानते हैं उनसे जुड़ी दिलचस्प बातें.
MC Stan In Bigg Boss 16: सलमान खान (Salman Khan) के द्वारा होस्ट किए जाने वाला रियलिटी शो ‘बिग बॉस 16’ (Bigg Boss 16) का कुछ ही घंटों में आगाज होने वाला है. शो में बॉलीवुड, टीवी और म्यूजिक इंडस्ट्री से कई स्टार्स आने वाले हैं, जिनमें टीना दत्ता (Tina Datta), ‘छोटी सरदारनी’ फेम निमृत कौर अहलूवालिया (Nimrit Kaur Ahluwalia), मुनव्वर फारूकी, प्रियंका चाहर चौधरी, अंकित गुप्ता, तजाकिस्तानी सिंगर अब्दू रोजिक (Abdu Rozik) समेत कई स्टार्स नजर आने वाले हैं. शो में फेमस रैपर एमसी स्टैन भी दिखाई देंगे.
कौन हैं एमसी स्टेन?
एमसी स्टेन का असली नाम (MC Stan Real Name) अल्ताफ शेख (Altaf Sheikh) है, जो पुणे के रहने वाले हैं. वह एक फेमस रैपर हैं. हालांकि, शायद ही आप जानते होंगे कि, वह सिर्फ एक रैपर नहीं बल्कि कव्वाली सिंगर भी हैं. उन्होंने अपने करियर की शुरुआत महज 12 की उम्र में बतौर कव्वाली सिंगर के तौर पर की थी. धीरे-धीरे उनका रुझान रैप की ओर होने लगा और वह फेमस रैपर बन गए. यूं तो उन्होंने कई सॉन्ग गाए हैं, लेकिन 'Wata' सॉन्ग ने उनकी किस्मत बदल दी. आज के समय में वह फेमस हिप-हॉप रैपर सिंगर्स में से एक हैं.
View this post on Instagram
एमसी स्टेन की गर्लफ्रेंड
इंडिया के Tupac कहे जाने वाले एमसी स्टेन पर्सनल लाइफ को लाइमलाइट से दूर रखते हैं. वह इन दिनों निया नाम की लड़की को डेट कर रहे हैं. वह हमेशा से खुद को अंडरग्राउंड आर्टिस्ट बताते हैं, क्योंकि वह सिर्फ अपने गानों से दिल जीतते हैं. 23 साल के स्टेन खुद को लाइमलाइट से दूर रखना पसंद करते हैं. हाल ही में, उनका म्यूजिक एल्बम ‘इंसान’ रिलीज हुआ है. फैंस बिग बॉस 16 में उन्हें देखने के लिए एक्साइटेड हैं.
कब और कहां देख सकेंगे बिग बॉस 16
बिग बॉस 16 का ग्रैंड प्रीमियर 1 अक्टूबर को शनिवार रात 9:30 बजे से शुरू होगा. सलमान के इस शो को आप कलर्स टीवी पर लाइव देख सकते हैं. वहीं बात की जाए बिग बॉस 16 के ओटीटी टेलिकास्ट की तो आप बिग बॉस 16 सीजन को लाइव ओटीटी प्लेटफॉर्म वूट पर से देख सकते हैं.
यह भी पढ़ें