MC Stan News: पॉपुलर रिएलिटी शो ‘बिग बॉस 16’ का विनर बनने के बाद रैपर एमसी स्टेन (MC Stan) हर ओर छाए हुए हैं. सोशल मीडिया पर वह सबसे ज्यादा ट्रेंड करने वाले सिंगर बन गए हैं. पहले उन्होंने शाहरुख खान (Shah Rukh Khan) और विराट कोहली (Virat Kohli) को पॉपुलैरिटी में पीछे कर दिया था. अब उन्होंने हिंदी सिनेमा के दिग्गज सिंगर्स को पछाड़ दिया है. आइए जानते हैं कि एमसी स्टेन की क्यों इतनी चर्चा हो रही है.


स्टेन ने रचा इतिहास


एक फैन पेज के मुताबिक, एमसी स्टेन ने म्यूजिक इंडस्ट्री में सभी दिग्गज सिंगर्स को पीछे कर दिया है और खुद सबसे ज्यादा सुने जाने वाले सिंगर बन गए हैं. एक ट्विट में लिखा गया है, “23 साल की उम्र में एमसी स्टेन ने इतिहास रच दिया है. एमसी स्टेन भारत के सबसे पसंदीदा और सबसे ज्यादा सुने जाने वाले सिंगर्स अरिजीत सिंह, नेहा कक्कड़, एआर रहमान, जुबिन नौटियाल, समेत कई सिंगर्स को पछाड़कर गूगल ट्रेंड्स के अनुसार सबसे पॉपुलर सिंगर बन गए हैं.” स्टेन ट्विटर पर ट्रेंड भी कर रहे हैं. उनके ‘इंसान’ सॉन्ग को एक साल में करीब 10 मिलियन व्यूज मिल चुके हैं.






एमसी स्टेन की कैसी थी ‘बिग बॉस’ की जर्नी?


पुणे के रहने वाले अल्ताफ शेख उर्फ एमसी स्टेन की ‘बिग बॉस’ की जर्नी काफी कठिन रही. कई मोमेंट ऐसे आए, जब स्टेन ने हार मानी और शो से बाहर जाने की बात कही. यहां तक कि वह वोलंटरी एग्जिट भी करने वाले थे. वह बार-बार खुद को डिप्रेस बताते थे. हालांकि, आखिर में उन्होंने हिम्मत बांधी और गेम खेलना शुरू किया. उनके पॉपुलर स्लैंग्स से लेकर ओरिजनल पर्सनैलिटी तक, लोगों ने एमसी स्टेन को बहुत प्यार दिया. इसी की बदौलत उन्होंने कई दिग्गज खिलाड़ियों की पीछे कर खुद विनर बने.


फिलहाल, एमसी स्टेन शो खत्म होते ही इंडिया टूर पर निकल चुके हैं. मुंबई में आज उनका कॉन्सर्ट है.


यह भी पढ़ें- बिग बॉस 16 फेम Archana Gautam के पिता ने प्रियंका गांधी के PA पर लगाए गंभीर आरोप, पुलिस को दी लिखित शिकायत