MC Stan Trolls: ‘बिग बॉस 16’ के विनर बनने के बाद एमसी स्टेन (MC Stan) काफी सुर्खियों में हैं. भारी वोट के साथ उन्होंने शो की ट्रॉफी हासिल करके सभी को हैरान कर दिया था. ‘बिग बॉस’ से निकलने के बाद वह फराह खान की पार्टी में दिखे थे, उसके बाद से वह गायब थे. दोस्तों के साथ वह पार्टी में भी नहीं दिख रहे थे. हालांकि, ‘बिग बॉस’ की सक्सेस पार्टी में पहुंचकर उन्होंने महफिल में चार-चांद लगा दिए थे.


स्टेन ने फ्लॉन्ट किए महंगे जूते


एमसी स्टेन ब्लैक आउटफिट के साथ लेदर जैकेट में नजर आए. उन्होंने स्टाइलिश चश्मा पहना था, साथ ही अपनी महंगी ज्वेलरी भी कैरी की थी. अपने लुक को उन्होंने रेड-व्हाइट स्नीकर्स से स्टाइल किया था. पैपराजी को पोज देते हुए एमसी स्टेन अपने जूते ठीक करते हुए दिखाई दिए. इस दौरान सभी उनके जूते के प्राइस पर कमेंट करने लगे और उसे 80 हजार का बताने लगे. फिर सबने उनसे जूते का प्राइज भी पूछा और फिर स्टेन ने कहा कि हां उनके जूते 80 हजार के हैं.






लोगों ने स्टेन को किया ट्रोल


एमसी स्टेन का धासू स्टाइल जहां कई लोगों को पसंद आता है, वहीं कुछ उन्हें ट्रोल करने से भी पीछे नहीं रहते हैं. इंस्टाग्राम पर स्टेन को लोग जमकर ट्रोल कर रहे हैं और उन्हें ‘छपरी’ कह रहे हैं. एक यूजर ने तो ये भी कहा कि वह लड़कों के उर्फी जावेद हैं. कुछ ने कहा कि उनके 80 हजार के जूते 2000 या फिर 500 रुपये में मिल जाएंगे.








एमसी स्टेन का करियर


रैपर एमसी स्टेन को लेकर खबर है कि वह जल्द ही बॉलीवुड में एक फिल्म के लिए गाना गाने वाले हैं. अभी इसकी आधिकारिक पुष्टि नहीं हुई है, लेकिन म्यूजिक कंपोजर साजिद अली के साथ वह स्पॉट हुए थे और तभी लोगों ने ऐसे कयास लगाने शुरू कर दिए थे. खैर, अभी वह अपने रैप सॉन्ग में बिजी हैं.


यह भी पढ़ें- Uorfi On Farah: कभी उर्फी जावेद के लुक का बनाया था मजाक, अब सुजैन खान की बहन फराह ने लाइक की एक्ट्रेस की पोस्ट